Maharashtra Election: पीएम मोदी की महाराष्ट्र में आज दो रैलियां, अकोला और नांदेड़ में करेंगे जनसभा, बढ़ाई गई सुरक्षा

PM Modi Rally in Maharashtra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र में दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की पहली रैली अकोला में होगी. इसके बाद वह नांदेड़ में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

author-image
Suhel Khan
New Update
pm modi rally in maharashtra

PM मोदी की आज महाराष्ट्र में दो रैलियां (Social Media)

PM Modi Rally in Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार जोरों पर है. सभी राजनीतिक पार्टियों जमकर रैलियां और जनसभाएं कर रही हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज (शनिवार) को महाराष्ट्र में दो विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की पहली रैली अकोला में होगी. उसके बाद वह नांदेड़ में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. अकोला की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के पांच जिलों अकोला, अमरावती, वाशिम, यवतमाल और बुलढाणा की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे बीजेपी के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.

Advertisment

पीएम की रैली के लिए बनाया गया विशाल पंडाल

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अकोला में आज होने वाली रैली डॉ पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ मैदान में होगी. पीएम मोदी की रैली के लिए यहां 3,000 वर्ग फुट का विशाल पंडाल बनाया गया है. वहीं रैली के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. रैली में शामिल होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की व्यवस्था की गई है. जिससे रैली को बिना किसी परेशानी के कराया जा सके.

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Panchang 9 November 2024: क्या है 9 नवंबर का पंचांग, जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

30 विधानसभा सीटों के उम्मीदवार होंगे शामिल

इस रैली में बीजेपी और महायुति के 30 विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवार भी पीएम मोदी के साथ मंच साझा करेंगे. इनके साथ ही भारी संख्या में इन इलाकों के लोग भी पीएम मोदी के संबोधन को सुनने पहुंचेंगे. इस रैली के जरिए पीएम मोदी आगामी चुनावों के लिए पार्टी और गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल तैयार करेंगे. साथ ही रैली के जरिए कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों का मनोबल भी बढ़ाएंगे. पीएम मोदी इस जनसभा के जरिए प्रमुख रणनीतियों की रूपरेखा तैयार करेंगे और पार्टी समर्थकों को प्रेरित करेंगे, जिससे चुनाव प्रचार में नई ऊर्जा आएगी.

ये भी पढ़ें: 09 November 2024 Ka Rashifal: मेष, वृष, कर्क और सिंह राशि वाले लोगों के जीवन में आएंगी खुशियां, जानें अन्य का हाल!

सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम

पीएम मोदी की रैली के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए अमरावती, अकोला, बुलढाणा, वाशिम और यवतमाल के अधिकारियों समेत बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को जनसभा स्थल पर तैनात किया गया है. आयोजकों के मुताबिक जनसभा स्थल पर 60 से 70 हजार लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया है. रैली में शामिल होने के लिए लोगों को सुबह 10 बजे से जनसभा स्थल पर प्रवेश शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: भारत ने साउथ अफ्रीका को 61 रन से हराया, सीरीज में 1-0 की ली बढ़त

महाराष्ट्र में पीएम मोदी ताबड़तोड़ कई रैलियां

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए दौरान पार्टी प्रत्याशियों के लिए ताबड़तोड़ रैलियां करते नजर आते हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी पीएम मोदी जमकर रैलियां करेंगे. पीएम मोदी एक सप्ताह के भीतर राज्य में कुल नौ रैलियां करेंगे. गुरुवार को जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम 12 नवंबर को पुणे में एक रोड शो भी करेंगे. इसके साथ ही इसी दिन चिमूर और सोलापुर में रैलियों को भी संबोधित करेंगे.

maharashtra election Maharashtra Assembly Election pm modi rally in Maharashtra Maharashtra Election 2024 pm-modi-rally
      
Advertisment