Maharashtra Politics: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. बीते शनिवार (23 नवंबर) को नतीजे भी सामने आ गए, जिसमें महायुति ने विजयी पताका लहराई है. ऐसे में अब पार्टी के लिए मुख्यमंत्री को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. इस बीच रविवार को इसे लेकर मुंबई से दिल्ली तक भागदौड़ जारी दिखी. हालांकि, भाजपा, शिवसेना और एनसीपी तीनों दलों के नेताओं ने एकमत होकर मुख्यमंत्री पद को लेकर कहा कि भाजपा हाईकमान के वरिष्ठ नेता का फैसला ही अंतिम होगा.
आलाकमान का मत जरूरी
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पद के लिए शिंदे के खेमे की मांग है कि उन्हें ही सीएम पद पर बरकरार रखा जाए. वहीं राज्य भाजपा नेताओं की दृढ़ इच्छा है कि उनके प्रतिनिधि देवेंद्र फडणवीस को नई सरकार का प्रभार सौंपा जाए. ऐसे में इस मुद्दे को सुलझाने में भाजपा आलाकमान का मत बेहद जरूरी है. फिलहाल, शिंदे और अजित गुट दिल्ली मुख्यालय से नियुक्त पर्यवेक्षक की मौजूदगी में भाजपा विधायक दल की बैठक का इंतजार कर रहे थे, जो अगले मुख्यमंत्री के बारे में आलाकमान का संदेश लेकर आ सकता है.
शिवसेना-एनसीपी ने चुन लिया अपना नेता
बता दें कि रविवार को हुई बैठकों में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को उनके संबंधित पार्टी नेता के रूप में चुना गया है. गठबंधन सहयोगियों के लिए नेता चुनना आसान काम था, क्योंकि शिवसेना के मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और एनसीपी के अजित पवार के अलावा कोई और दावेदार नहीं था. कहा जा रहा है कि दिल्ली से भाजपा के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में पवार की पार्टी मुख्यमंत्री के रूप में फडणवीस का समर्थन कर सकती है.
कौन बनेगा महाराष्ट्र का नया सीएम?
बीजेपी देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना (शिंदे) गुट से एकनाथ शिंदे और एनसीपी से अजित पवार को लेकर सीएम बनाने की मांग उठ रही है. राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो देवेंद्र फडणवीस प्रदेश के नए सीएम बन सकते हैं क्योंकि बीजेपी ने अकेले ही 132 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, महायुति ने 288 में से 233 सीट जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया.
यह भी पढ़ें: 'बाज की असली उड़ान बाकी है', क्या देवेंद्र फडणवीस ने ठोंक दी CM पद के लिए ताल? वायरल हो रहा वीडियो
फडणवीस बनेंगे महाराष्ट्र के नए सीएम!
वहीं, महायुति के जीत पर देवेंद्र फडणवीस की मां ने मीडिया एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि मेरे बेटे ने 24 घंटे मेहनत की. ना खाने का ध्यान, ना किसी चीज का, सिर्फ प्रचार किया है. जब सरिता फडणवीस से पूछा गया कि क्या देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए सीएम बनेंगे तो इस पह वह कहती हैं कि उसमें कोई बोलने वाली बात नहीं है, वह मुख्यमंत्री बनेंगे.