'मैं रिजनल नेता हूं, मुख्यमंत्री तय करना राष्ट्रीय अध्यक्षों का खेल'- फडणवीस

देवेंद्र फडणवीस ने महायुति में सीएम पद को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि 'मैं रिजनल नेता हूं, मुख्यमंत्री तय करना राष्ट्रीय अध्यक्षों का खेल है. साथ ही उन्होंने महायुति की जीत का भी दावा किया.

देवेंद्र फडणवीस ने महायुति में सीएम पद को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि 'मैं रिजनल नेता हूं, मुख्यमंत्री तय करना राष्ट्रीय अध्यक्षों का खेल है. साथ ही उन्होंने महायुति की जीत का भी दावा किया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
devendra fadnavis news

देवेंद्र फडणवीस

Devendra Fadnavis On CM face: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले महायुति हो या महाविकास अघाड़ी गठबंधन, सभी दलों के बीच मतभेद और दरार देखने को मिली. बावजूद इसके महायुति और महाविकास अघाड़ी गठबंधन में शामिल पार्टियां साथ में चुनाव लड़ रही है.

महाराष्ट्र में महायुति का सीएम फेस कौन?

Advertisment

महाविकास अघाड़ी की बात करें तो कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) में सीटों के बंटवारे को लेकर काफी मतभेद सामने आया तो वहीं महायुति में अजित पवार की पार्टी से शिवसेना और बीजेपी के विचारों को लेकर नराजगी सामने आ चुकी है. इसे लेकर यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि चुनाव के बाद पार्टियां इधर-उधर हो सकती है. पिछले 5 सालों में प्रदेश की राजनीति में काफी उथल-पुथल भी देखने को मिल चुकी है. 

सीएम फेस पर फडणवीस ने दिया बड़ा बयान

इस बीच बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने महायुति में सीएम पद को लेकर बड़ा बयान दिया है. एक इंटरव्यू के दौरान जब फडणवीस से पूछा गया कि पार्टी की तरफ से सीएम फेस कौन होगा तो उन्होंने कहा कि 'मैं रिजनल नेता हूं, मुख्यमंत्री तय करना राष्ट्रीय अध्यक्षों का खेल है. यह महायुति के सभी पार्टियों के अध्यक्ष, शिवसेना से एकनाथ शिंदे, एनसीपी से अजित पवार और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैठकर तय करेंगे. 

यह भी पढ़ें- देश को राहुल गांधी की जरूरत है, NCP नेता अजित पवार ने क्यों कही ये बात?

'मैं रिजनल नेता हूं, सीएम राष्ट्रीय अध्यक्षों का खेल'

साथ ही फडणवीस ने आगामी चुनाव में महायुति की जीत का भरोसा भी दिलाया. फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को लेकर भी बड़ा बयान देते हुए कहा कि महायुति में निश्चित तौर पर उद्धव ठाकरे के लिए दरवाजा बंद हो चुका है और ना ही हमें उनकी जरूरत पड़ने वाली है. हालांकि आजकल मैं बहुत संभलकर बात करता हूं क्योंकि 2019 के चुनाव ने बहुत कुछ सिखाया है. राजनीति में कभी भी कुछ भी हो सकता है.

23 नवंबर को होगा जीत का फैसला

वहीं, अजित पवार ने भी अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि विधानसभा चुनाव के बाद ही महायुति में यह तय किया जाएगा कि किसे सीएम बनाना है. अभी हम सबका ध्यान चुनाव में है. बता दें कि 20 नवंबर को प्रदेश में चुनाव है और 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. शाम 5 बजे तक साफ हो जाएगा कि महाराष्ट्र में महायुति या महाविकास अघाड़ी किसकी सरकार बनने जा रही है? 

Ajit Pawar MAHARASHTRA NEWS Maharashtra Politics Devendra fadnavis Maharashtra News in hindi Eknath Shinde uddhav thackrey Maharashtra Elections
Advertisment