/newsnation/media/media_files/2024/12/07/MnGCeA5ruJX3whIhK54u.jpg)
Ajit Pawar, Maharashtra Dy CM
Maharashtra: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के हाल के बयान ने बवाल मचा दिया है. विवाद बढ़ने पर उन्होंने सफाई दी और कहा कि ये कोई धमकी नहीं थी. दरअसल, शुक्रवार को बारामती तहसील के मालेगांव में नगर पंचायत चुनाव के लिए प्रचार करते हुए उन्होंने कहा था कि अगर उनके पार्टी के उम्मीदवार चुने जाते हैं तो वादे के अनुसार फंड जारी करेंगे. अगर उनके उम्मीदवारों को वोट नहीं मिलता तो वे फंड नहीं देंगे. पवार ने एक दिन पहले कहा था कि आपके पास अगर वोट की ताकत है तो मेरे पास फंड की.
रविवार को दी सफाई
रविवार को उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वे इलाके में विकास चाहते हैं. मुझे जो भी कहना था, मैंने कह दिया. अब ये विपक्ष पर है कि वह क्या कहना चाहते हैं. ये उनका संवैधानिक अधिकार है. मैं सिर्फ सच कहता हूं. मैं आलोचनाओं के बारे में नहीं सोचता. हम विकास चाहते हैं. हम उस क्षेत्र की समस्याओं को हल करना चाहते हैं. हम सभी को साथ लेकर चलना चाहते हैं. विकास ही हमारा एजेंडा है.
फडणवीस ने अजित के बयान का किया समर्थन
उन्होंने कहा कि हर किसी को बोलने का अधिकार होता है. इसे कितना लेना है और कितना नहीं, ये लोगों को ही तय करना है. खास बात है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी अजित पवार का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान ऐसी बातें की जाती हैं.
विपक्ष ने किया हमला
अजित पवार के बयान पर विपक्ष ने आपत्ति जताई है. उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि आखिर चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की. शिवसेना नेता ने कहा कि फंड आम लोगों के टैक्स से दिया जाता है न कि अजित पवार के घर से. कांग्रेस नेता ने कहा कि अजित धमकी इसलिए दे रहे हैं, क्योंकि वे सत्ता में हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us