Maharashtra: ‘आपके पास वोट तो मेरे पास फंड है’ वाले बयान अजित पवार ने दी सफाई, कहा- ये कोई धमकी नहीं है

Maharashtra: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने अपने बयान पर सफाई दी है. उन्होंने एक दिन पहले कहा था कि आपके पास वोट की ताकत है मेरे पास फंड की. पढ़ें पूरा मामला

Maharashtra: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने अपने बयान पर सफाई दी है. उन्होंने एक दिन पहले कहा था कि आपके पास वोट की ताकत है मेरे पास फंड की. पढ़ें पूरा मामला

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Deputy CM Ajit Pawar income tax 1000 crores properties released

Ajit Pawar, Maharashtra Dy CM

Maharashtra: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के हाल के बयान ने बवाल मचा दिया है. विवाद बढ़ने पर उन्होंने सफाई दी और कहा कि ये कोई धमकी नहीं थी. दरअसल, शुक्रवार को बारामती तहसील के मालेगांव में नगर पंचायत चुनाव के लिए प्रचार करते हुए उन्होंने कहा था कि अगर उनके पार्टी के उम्मीदवार चुने जाते हैं तो वादे के अनुसार फंड जारी करेंगे. अगर उनके उम्मीदवारों को वोट नहीं मिलता तो वे फंड नहीं देंगे. पवार ने एक दिन पहले कहा था कि आपके पास अगर वोट की ताकत है तो मेरे पास फंड की.

Advertisment

रविवार को दी सफाई

रविवार को उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वे इलाके में विकास चाहते हैं. मुझे जो भी कहना था, मैंने कह दिया. अब ये विपक्ष पर है कि वह क्या कहना चाहते हैं. ये उनका संवैधानिक अधिकार है. मैं सिर्फ सच कहता हूं. मैं आलोचनाओं के बारे में नहीं सोचता. हम विकास चाहते हैं. हम उस क्षेत्र की समस्याओं को हल करना चाहते हैं. हम सभी को साथ लेकर चलना चाहते हैं. विकास ही हमारा एजेंडा है. 

फडणवीस ने अजित के बयान का किया समर्थन

उन्होंने कहा कि हर किसी को बोलने का अधिकार होता है. इसे कितना लेना है और कितना नहीं, ये लोगों को ही तय करना है. खास बात है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी अजित पवार का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान ऐसी बातें की जाती हैं. 

विपक्ष ने किया हमला

अजित पवार के बयान पर विपक्ष ने आपत्ति जताई है. उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि आखिर चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की. शिवसेना नेता ने कहा कि फंड आम लोगों के टैक्स से दिया जाता है न कि अजित पवार के घर से. कांग्रेस नेता ने कहा कि अजित धमकी इसलिए दे रहे हैं, क्योंकि वे सत्ता में हैं.  

maharashtra
Advertisment