/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/12/u-18.jpg)
Devendra Fadnavis ( Photo Credit : ANI)
महाराष्ट्र एलओपी और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ( BJP Leader Devendra Fadnavis ) ने कहा कि ज्वाइंट सीपी क्राइम ने मुझसे कहा कि मुझे कल बीकेसी थाने जाने की जरूरत नहीं है. इसके बजाय, वे केवल आवश्यक जानकारी लेने आएंगे. मुझे इस बात का आश्चर्य है कि जो घोटालेबाज़ है और जिनकी CBI जांच कर रही है अगर उनको सरकार सही समय पर पकड़ती और मामले को 6 महीने दबाकर नहीं रखती तो शायद मुझे खुलासा करने की आवश्यकता नहीं होती. सरकार उनको बचाना चाहती है.
Joint CP, Crime told me that I don't need to go to the BKC police station tomorrow. Instead, they will only come to take the required information: Maharashtra LoP and BJP leader Devendra Fadnavis https://t.co/oDPjW4XIi0pic.twitter.com/DDi0qGS2Qp
— ANI (@ANI) March 12, 2022
बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुझे मुंबई पुलिस की तरफ से सीआरपीसी की धारा 160 के तहत एक नोटिस मिला है, जिसमें मुझे कल सुबह 11 बजे बीकेसी साइबर पुलिस स्टेशन में उनके सामने पेश होने के लिए कहा गया है। मैं वहां जाकर अपना बयान दर्ज कराऊंगा.
Source : News Nation Bureau