महाराष्ट्र के नागपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के चार लोगों का शव बरामद किया गया है. दरअसल, पूरे परिवार का शव फंदे से लटका हुआ मिला. मिली जानकारी के अनुसार, पूरा परिवार नागपुर के नरखेड तालुका के मोवाड गांव में रहता था. विजय पचौरी रिटायर्ड टीचर थे तो वहीं उनकी पत्नी हाउस वाइफ. पति-पत्नी के साथ दोनों जवान बेटों का शव भी फंदे से लटका मिला. दोनों बेटों की उम्र 30-35 साल बताई जा रही है. दोनों में से किसी की भी शादी नहीं हुई थी.
फंदे से लटका मिला पूरे परिवार का शव
इस घटना पर पुलिस का कहना है कि अभी तक मौत की सही वजह का पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. पुलिस को मृतकों के घर से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें सभी सदस्यों का सिग्नेचर है. इस सुसाइड नोट में यह भी सामने आया है कि एक बेटे के ऊपर को-ऑपरटिव सोसाइटी में फ्रॉड का केस दर्ज है और कुछ ही समय पहले उसे जमानत मिली थी और इस फ्रॉड केस की वजह से ही पूरे परिवार ने सुसाइड करने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें- Helicopter Crash: पुणे के बावधन में हेलीकॉप्टर क्रैश, 2 पायलट समेत तीन लोगों की मौत
बेटे पर लगा था फ्रॉड का केस
वहीं, मामले में पुलिस का कहना है कि एक बेटे पर फ्रॉड का केस दर्ज था, जिस मामले में जमानत भी मिल गई थी. बावजूद इसके पूरे परिवार ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया. इसकी हर एंग्ल से जांच की जा रही है. आपको बता दें कि दिल्ली के रंगपुरी गांव से भी ऐसा मामला सामने आया था, जहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों की लाश अपार्टमेंट के अंदर मिली थी.
दिल्ली के रंगपुरी में मिला था पूरे परिवार का शव
पुलिस को इसकी जानकारी सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने दी थी. जब अपार्टमेंट के अंदर से बदबू आने लगी तो लोगों को अप्रिय घटना का शक हुआ और उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस जब घर में घुसी तो घर के सभी पांच सदस्यों का शव फर्श पर पड़ा हुआ मिला.