Case against Dhruv Rathee: मशहूर यूट्यूबर ध्रुव राठी के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस ने मामला दर्ज किया है. महाराष्ट्र की साइबर पुलिस द्वारा राठी पर ये मामला तब दर्ज किया गया, जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पैरोडी अकाउंट ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी के बारे में एक फर्जी पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट में दावा किया गया था कि, ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा बिना दिए ही पास कर ली है.
हालांकि राज्य साइबर विभाग को जल्द ही मालूम चल गया कि, ये पोस्ट यूट्यूबर ध्रुव राठी के ऑफिशियल अकाउंट से नहीं किया गया था, बल्कि ये एक पैरोडी अकाउंट था. जिसके बाद अधिकारियों ने पूरा बयान पलट दिया...
क्या है पूरा मामला?
एक्स पर एक अकाउंट @dhruvrahtee द्वारा ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला को लेकर फर्जी पोस्ट किया गया था, जिसमें कहा गया था कि, अंजलि ने बगैर UPSC परीक्षा दिए पास कर ली थी. इसे लेकर बिरला के एक रिश्तेदार ने शिकायत की, जिसके आधाप पर पुलिस ने यूट्यूबर ध्रुव राठी पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मानहानि, शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करने और शरारत के लिए बयान देने और आईटी अधिनियम के आरोप लगाए गए हैं.
हालांकि जब यह देखा गया कि कथित फर्जी पोस्ट राठी के नहीं, बल्कि एक पैरोडी अकाउंट द्वारा पोस्ट किया गया था, तो अधिकारी ने अपना बयान पलट लिया. उन्होंने कहा कि, फिलहाल मामले में तफ्तीश जारी है.
वहीं इस मामले में पैरोडी अकाउंट ने अपनी सफाई में पोस्ट करते हुए बताया कि, “@MahaCyber1 के निर्देशानुसार, मैंने अंजलि बिड़ला पर अपने सभी पोस्ट और टिप्पणियां हटा दी हैं, मैं माफी मांगना चाहूंगा, क्योंकि मैं तथ्यों से अनजान था और किसी और के ट्वीट की नकल की और इसे साझा किया.”
हालांकि अब ये मामला सोशल मीडिया पर तुल पकड़ रहा है...
Source : News Nation Bureau