logo-image
Live

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे गोवा से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र की राजनीति में उथल-पुथल का दौर जारी है.

Updated on: 30 Jun 2022, 11:19 AM

News Delhi :

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र की राजनीति में उथल-पुथल का दौर जारी है. सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को फ्लोर टेस्ट करने का आदेश देने के महज 20 मिनट के बाद शिवसेना प्रमुख और तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोशल मीडिया द्वारा लोगो को संबोधित करते हुए अपने मुख्यमंत्री और विधान परिषद सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की.. हालाकि उद्धव ठाकरे के इस्तीफे को लेकर पहले ही अटकलें लगाई जा रही थी. जब बुधवार को महा विकास आघाड़ी की हुई आखरी कैबिनेट बैठक में उद्धव ठाकरे ने सभी मंत्रियों तथा कांग्रेस एनसीपी का आभार व्यक्त करते हुए उनके अपनों ने दगा देने की बात कही..

calenderIcon 14:46 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे गोवा से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे


calenderIcon 14:26 (IST)
shareIcon

एकनाथ शिंदे खेमे की ओर से आज व्हिप जारी कर सभी विधायकों को गोवा के ताज कन्वेंशन में पहुँचने की माँग की गई थी। अब इसके खिलाफ उद्धव ठाकरे का खेमा अदालत और चुनाव आयोग का दरवाज़ा खटखटाने जा रहा है.. अब लड़ाई शिवसेना को लेकर है

calenderIcon 14:02 (IST)
shareIcon

आज दोपहर 3 बजे बाद देवेंद्र फडणवीस और  बीजेपी के कोअर टीम के नेता ,साथ ही एकनाथ शिंदे राज्यपाल से जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।


कल 1 जुलाई को देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री  और एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं


 छोटा सा कार्यक्रम होगा राजभवन में 


शुरू में छोटा मंत्रिमंडल होगा  उसके बाद आहे मंत्रिमंडल विस्तार किया जाएगा और बाद में अन्य मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी।

calenderIcon 14:01 (IST)
shareIcon

शरद पवार ने एनसीपी विधायकों की बैठक ली.


बैठक में आने वाले समय में विधानसभा में कैसे एनसीपी को आगे बढ़ना है इन सब मुद्दों पर चर्चा की
बतौर विपक्ष और आक्रामक होने के लिए विधायकों को मीटिंग में कहा गया है

calenderIcon 13:59 (IST)
shareIcon

राज भवन की सुरक्षा बढ़ाई गई है कुछ देर में यहां दावा पेश करने एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस पहुंच रहे हैं नई सरकार का दावा पेश करेंगे करीब 16 मंत्री एकनाथ शिंदे ग्रुप के होंगे 27 लोग बीजेपी से होंगे हालांकि शुरुआती दौर में कम मंत्रिमंडल के शपथ होगी बाद में विस्तार के तौर पर ज्यादा मंत्रियों को शामिल कराया जाएगा राजभवन में ही नए मुख्यमंत्री की शपथ होगी

calenderIcon 13:58 (IST)
shareIcon

शिंदे मुंबई आ रहे हैं। मुंबई एयरपोर्ट के बाहर शिंदे समर्थकों का उमड़ा हुजूम।


एंकर: बागी विधायकों के समर्थन की चिट्ठी लेकर एकनाथ शिंदे अब कुछ ही देर में मुंबई आ रहे हैं। शिंदे के स्वागत की तैयारी में बड़ी संख्या में उनके समर्थक मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे हैं। मुंबई पहुंचकर शिंदे सबसे पहले बाला साहेब ठाकरे की समाधि पर जायेंगे। उसके बाद बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करके सरकार बनाने की कवायद को आगे बढ़ाएंगे। मुंबई एयरपोर्ट से हमारे संवाददाता विकास श्रीवास्तव की ये रिपोर्ट देखिए

calenderIcon 13:56 (IST)
shareIcon

शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने कहा, ''विधायक अभी भी गोवा में हैं लेकिन मैं आज मुंबई जा रहा हूं

calenderIcon 12:25 (IST)
shareIcon

महाराष्ट की राजनीति का सियासी पारा तेजी के साथ चढ़ता जा रहा है. उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं, जिसके बाद महाराष्ट्र में बीजेपी और एकनाथ शिंदे गुट की मिलजुली सरकार बनने का रास्ता लगभग साफ माना जा रहा है. इस बीच फडणवीस की सरकार में बनने वाले संभावित मंत्रियों की सूची भी आग गई है.


संभावित मंत्रियों की सूची


कॅबिनेट


देवेंद्र फडणवीस - मुख्यमंत्री


चंद्रकात पाटील


सुधीर मुनगंटीवार


गिरीश महाजन


आशिष शेलार


प्रवीण दरेकर


चंद्रशेखर बावनकुळे


विजयकुमार देशमुख किंवा सुभाष देशमुख


गणेश नाईक


राधाकृष्ण विखे पाटील


संभाजी पाटील निलंगेकर


मंगलप्रभात लोढा


संजय कुटे 


रवींद्र चव्हाण 


डॉ. अशोक उईके 


सुरेश खाडे


जयकुमार रावल


अतुल सावे


देवयानी फरांदे


रणधीर सावरकर


माधुरी मिसाळ



हे  राज्यमंत्री होण्याची शक्यता


प्रसाद लाड


जयकुमार गोरे


प्रशांत ठाकूर


मदन येरावार


महेश लांडगे किंवा राहुल कुल


निलय नाईक


गोपीचंद पडळकर


बंटी बांगडिया


एकनाथ शिंदे गट अशी असतील मंत्रिपद


कॅबिनेट मंत्री


एकनाथ शिंदे


गुलाबराव पाटील


उदय सामंत


दादा भुसे


अब्दुल सत्तार


संजय राठोड


शंभूराज देसाई


बच्चू कडू


तानाजी सावंत



राज्यमंत्री


दीपक केसरकर


संदीपान भुमरे


संजय शिरसाट


भरत गोगावले

calenderIcon 11:53 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र: फडणवीस की सरकार में उपमुख्यमंत्री हो सकते हैं एकनाथ शिंदे

calenderIcon 11:22 (IST)
shareIcon

कौन और कितने मंत्री पद होंगे, इसे लेकर बीजेपी से अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है, यह जल्द ही हो जाएगा। तब तक, कृपया मंत्रिस्तरीय सूचियों और इसके बारे में अफवाहों पर विश्वास न करें: शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे

calenderIcon 11:22 (IST)
shareIcon

मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आवास सागर बंगले में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक चल रही है। बैठक में महाराष्ट्र भाजपा प्रभारी सीटी रवि, पार्टी नेता चंद्रकांत पाटिल, गिरीश महाजन, प्रवीण दरेकर और अन्य मौजूद हैं।