logo-image

मुंबई में वैक्सीन की किल्लत जारी, युवाओं का नहीं हो रहा वैक्सीनेशन

मुंबई में कोरोना वैक्सीन की किल्लती जारी है. यहां फिलहाल 18 से ज्यादा उम्र वालों का वैक्सीनेशन नहीं किया जा रहा है. वहीं आज यानि की सोमवार को 249 वैक्सीनेश केंद्रों पर वैक्सीन दिया जाएगा.

Updated on: 24 May 2021, 09:20 AM

मुंबई:

मुंबई में कोरोना वैक्सीन की किल्लती जारी है. यहां फिलहाल 18 से ज्यादा उम्र वालों का वैक्सीनेशन नहीं किया जा रहा है. वहीं आज यानि की सोमवार को 249 वैक्सीनेश केंद्रों पर वैक्सीन दिया जाएगा. स्पॉट रेजिस्ट्रेशन होने के बाद सिर्फ कोविशिल्ड वैक्सीन दिया जाएगा. वहीं 60 वर्ष से ज्यादा वाले लोगों को दोनों डोज दिया जाएगा.  20 प्रतिशत लोगों को पहला डोज 80 प्रतिशत लोगों को दूसरा डोज लगेगा. 45 से ज्यादा उम्र वाले हेल्थ वर्कर्स और बीमारी से ग्रस्त लोगों कब लिए कोविशिल्ड का सिर्फ दूसरा डोज लगाया जाएगा.  वहीं इन्हें कोवैक्सीन का सिर्फ दूसरा डोज मिलेगा. पहले डोज का सर्टिफिकेट लेकर वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचना होगा.

और पढ़ें: बच्चों पर एंटी कोरोना वैक्सीन का ट्रायल जून में करेगी भारत बॉयोटेक

बता दें कि महाराष्ट्र में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या शनिवार को 87,000 के पार पहुंच गई, हालांकि नए संक्रमणों में गिरावट आई और यह 30,000 के स्तर से नीचे रहा. स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी. शुक्रवार को दर्ज की गई 1,263 मौतों की तुलना में शनिवार को घटकर 682 हो गई, जिससे कुल मृत्यु का आंकड़ा 87,300 हो गया, जो देश में सबसे ज्यादा है.

राज्य में कोविड के 26,133 नए मामले आए. इसके साथ कुल मामलों की संख्या 55,53,225 हो गई. मुंबई में, 1,268 नए मामले आए. शहर में कुल संक्रमितों की संख्या अब 695,483 हो गई. और 52 मौतों के साथ कोविड से मौतों का कुल आंकड़ा 14,516 तक जा पहुंचा.