कांग्रेस विधायक नितेश राणे ने अधिकारी पर फेंकी मछली (फोटो-ANI)
महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण राणे के बेटे और विधायक नितेश राणे एक बैठक में आपा खो बैठे और एक सरकारी अधिकारी पर मछली फेंक दी।
दरअसल सिंधुदुर्ग के मालवण जिला कार्यालय में विधायक नितेश राणे अपने समर्थकों के साथ मछुआरों की समस्याओं को लेकर सहायक मत्स्य आयुक्त वैश के कार्यालय पहुंचे थे। इसी दौरान अधिकारी से बात करते हुए नितेश गुस्सा हो उठे और टेबल पर रखी मछली अधिकारी पर फेंक दी।
वीडियो में देख सकते हैं की नितेश अधिकारी से बात कर रहे हैं। इस दौरान एक मछली उठाकर तेजी से अधिकारी पर फेंक दी।
#WATCH: Congress MLA Nitesh Rane threw a fish at Additional Commissioner fisheries, Kankavli while complaining over fishermen issue pic.twitter.com/XkbYDb5sZd
— ANI (@ANI_news) July 7, 2017
तटीय सिंधुदुर्ग जिले में कंकावली के विधायक राणे ने कहा, 'उन्होंने कोंकण क्षेत्र के पारंपरिक मछुआरे समुदाय की समस्याओं की ओर आयुक्त के कथित तौर पर 'नजरअंदाज करने वाले रवैये' के विरोध में ऐसा किया।'
Because they don't do their work properly we've to sometimes remind them to do it properly in an aggressive manner as yesterday's: N Rane pic.twitter.com/Ifm9xYaV8W
— ANI (@ANI_news) July 7, 2017
उन्होंने अधिकारी पर आरोप लगाया कि वह कमजोर लोगों को परेशान करते हैं और बड़े लोगों के इशारे पर काम करते हैं।
और पढ़ें: शिवसेना ने बीजेपी को चेताया, 'बेशर्म भक्त' पीएम मोदी को डूबो देंगे
Source : News Nation Bureau