Advertisment

महाराष्ट्र: कांग्रेस विधायक नितेश राणे ने अधिकारी पर फेंकी मछली (Video)

महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण राणे के बेटे और विधायक नितेश राणे एक बैठक में आपा खो बैठे और एक सरकारी अधिकारी पर मछली फेंक दी।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
महाराष्ट्र: कांग्रेस विधायक नितेश राणे ने अधिकारी पर फेंकी मछली (Video)

कांग्रेस विधायक नितेश राणे ने अधिकारी पर फेंकी मछली (फोटो-ANI)

Advertisment

महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण राणे के बेटे और विधायक नितेश राणे एक बैठक में आपा खो बैठे और एक सरकारी अधिकारी पर मछली फेंक दी।

दरअसल सिंधुदुर्ग के मालवण जिला कार्यालय में विधायक नितेश राणे अपने समर्थकों के साथ मछुआरों की समस्याओं को लेकर सहायक मत्स्य आयुक्त वैश के कार्यालय पहुंचे थे। इसी दौरान अधिकारी से बात करते हुए नितेश गुस्सा हो उठे और टेबल पर रखी मछली अधिकारी पर फेंक दी।

वीडियो में देख सकते हैं की नितेश अधिकारी से बात कर रहे हैं। इस दौरान एक मछली उठाकर तेजी से अधिकारी पर फेंक दी।

तटीय सिंधुदुर्ग जिले में कंकावली के विधायक राणे ने कहा, 'उन्होंने कोंकण क्षेत्र के पारंपरिक मछुआरे समुदाय की समस्याओं की ओर आयुक्त के कथित तौर पर 'नजरअंदाज करने वाले रवैये' के विरोध में ऐसा किया।'

उन्होंने अधिकारी पर आरोप लगाया कि वह कमजोर लोगों को परेशान करते हैं और बड़े लोगों के इशारे पर काम करते हैं।

और पढ़ें: शिवसेना ने बीजेपी को चेताया, 'बेशर्म भक्त' पीएम मोदी को डूबो देंगे

Source : News Nation Bureau

maharashtra Congress MLA Nitesh Rane fish government officer
Advertisment
Advertisment
Advertisment