Advertisment

'कोविशील्ड' ट्रेडमार्क पर महाराष्ट्र की कंपनी ने किया दावा, SII को जारी किया नोटिस

सीरम इंस्टीट्यूट को उसके आगामी कोरोनावायरस (Coronavirus) टीकाकरण में 'कोविशील्ड' ट्रेडमार्क या अन्य मिलते-जुलते नामों का इस्तेमाल करने से रोकने का अनुरोध किया गया है. 

author-image
Kuldeep Singh
New Update
covishield

महाराष्ट्र की कंपनी ने 'कोविशील्ड' ट्रेडमार्क पर किया दावा ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

पुणे की एक दिवानी अदालत ने मंगलवार को एक दवा कंपनी एवं विक्रेता की अर्जी पर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) को नोटिस जारी किया. अर्जी में सीरम इंस्टीट्यूट को उसके आगामी कोरोनावायरस (Coronavirus) टीकाकरण में 'कोविशील्ड' ट्रेडमार्क या अन्य मिलते-जुलते नामों का इस्तेमाल करने से रोकने का अनुरोध किया गया है. 

नांदेड़ की कंपनी क्यूटिस बायोटेक ने सोमवार को अर्जी दायर करके दावा किया कि वह एंटीसेप्टिक, सैनिटाइजर, आदि अपने उत्पादों के लिए 2020 से ही 'कोविशील्ड' ट्रेडमार्क का इस्तेमाल कर रही है. वाद के अनुसार, कंपनी ने 29 अप्रैल, 2020 में कोविशील्ड ट्रेडमार्क के पंजीकरण के लिए आवेदन दिया था, जो लंबित है और कंपनी 30 मई, 2020 से अपने उत्पादों के लिए इस ट्रेडमार्क का इस्तेमाल करती आ रही है. 

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) की कोरोना वैक्सीन को भी मंजूरी दी है. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से तैयार की गई इस वैक्सीन को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने 'कोविशील्ड' नाम दिया है. वहीं वैक्सीन के नाम को लेकर सीरम को नोटिस मिला है. इस नोटिस में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को उसके आगामी कोविड-19 टीकाकरण में ‘कोविशील्ड’ ट्रेडमार्क या अन्य मिलते-जुलते नामों का इस्तेमाल करने से रोकने का अनुरोध किया गया है.

साइड इफेक्ट नहीं
वहीं सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने ‘कोविशील्ड’ वैक्सीन को पूरी तरह से सुरक्षित बताया है. अदार पूनावाला ने कहा, 'वैक्सीन लेने के बाद थोड़ा सिरदर्द या बुखार हो सकता है लेकिन कोई घबराने की बात नहीं है. थोड़ा सिर दर्द, थोड़ा बुखार, एक दो दिन के लिए होता है, वह भी दवाई लेकर ठीक हो जाता है. यह हमारी रिकमंडेशन है. ये ट्रायल में साबित हो चुका है. वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं है.'

Source : News Nation Bureau

Oxford-AstraZenecas Covishield trademark कोविशील्‍ड Covishield कोरोना वैक्सीन ट्रेडमार्क
Advertisment
Advertisment
Advertisment