महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने किया कर्ज माफी का ऐलान (फाइल फोटो)
किसान आंदोलन के बाद दबाव में आए महाराष्ट्र की फडनवीस सरकार ने राज्य के किसानों का कर्ज माफ किए जाने की घोषणा की है। सरकार की घोषणा के बाद किसानों ने सोमवार से आंदोलन वापस लेने का ऐलान कर दिया है।
राज्य सरकार ने छोटे और मझोले किसानों के 30,000 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किए जाने की घोषणा की है।
कर्ज माफी और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू किए जाने को लेकर महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के किसान आंदोलन कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के किसान आंदोलन में 6 किसान भी मारे जा चुके हैं। हालांकि महाराष्ट्र में किसानों का आंदोलन अभी तक शांतिपूर्ण रहा है।
और पढ़ें: मंदसौर हिंसा: सीएम शिवराज ने नारियल पानी पी कर तोड़ा उपवास
महाऱाष्ट्र में बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) की सहयोगी पार्टी के सांसद राजू शेट्टी ने किसानों के आंदोलन की अगुवाई की थी। सरकार के इस फैसले के बाद शेट्टी ने कहा, 'सरकार ने लोन माफी और अन्य जरूरतों को पूरा करने का वादा किया था। अगर सरकार ऐसा करने में विफल होती है तो वह 25 जुलाई से फिर से आंदोलन करेंगे।'
Govt promised loan waiver & fulfill other demands. If they fail, will again agitate from July 25: Raju Shetti, Swabhimani Shetkari Sanghtana
— ANI (@ANI_news) June 11, 2017
सरकार ने हालांकि अभी केवल छोटे किसानों का कर्ज माफ किया है। वहीं बड़े किसानों की कर्ज माफी का फैसला बाद में किया जाएगा। किसानों की कर्ज माफी के तौर तरीकों को तय करने के लिए एक समिति का निर्माण करेगी।
और पढ़ें: मंदसौर किसान आंदोलन: मान ली जाती स्वामीनाथन रिपोर्ट तो किसानों को जान नहीं गंवानी पड़ती
HIGHLIGHTS
- किसान आंदोलन के बाद दबाव में आए महाराष्ट्र की फडनवीस सरकार ने राज्य के किसानों का कर्ज माफ किए जाने की घोषणा की है
- सरकार की घोषणा के बाद किसानों ने सोमवार से आंदोलन वापस लेने का ऐलान कर दिया है
Source : New State Bureau