/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/28/DEVA-96.jpg)
maharashtra-cm-devendra-fadnavis-chaired-meeting-at-vidhan-bhavan
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधान भवन में मंत्रियों के साथ बैठक की. बैठक में नागपुर, वर्धा और बुलधाना जिला के केंद्रीय कोपरेटिव बैंक का मुद्दा उठाया गया. सीएम फडणवीस ने प्रमुखता से इस मुद्दे को उठाया. उन्होंने निर्देश दिया कि इसके लिए तत्काल जरूरी कदम उठाएं. ताकि ये बैंक किसानों को लोन मुहैया करा सके. ये सभी बैंक किसानों को लोन देने में आनाकानी करते हैं. जिससे किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. मुख्यमंत्री ने बैठक में इस पर काम करने के लिए निर्देश दिए हैं.
Maharashtra CM Devendra Fadnavis chaired meeting at Vidhan Bhavan, Mumbai to address issues of Nagpur, Wardha and Buldhana district central cooperative banks. He directed for immediate steps so that these banks can provide loans to farmers. pic.twitter.com/qBnOUuyL3t
— ANI (@ANI) June 28, 2019