गढ़चिरौली नक्सली हमले पर बोले देवेंद्र फडणवीस, जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सभी प्रकार की मदद का आश्वासन दिया है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
गढ़चिरौली नक्सली हमले पर बोले देवेंद्र फडणवीस, जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी

देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो) फोटो-एएनआई

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गढ़चिरौली नक्सली हमले की निंदा की है. इस दर्दनाक हमले में 15 जवान शहीद हो गए. जवान जिस गाड़ी में जा रहे थे उस गाड़ी का ड्राइवर भी शहीद हो गया. उन्होंने कहा कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगी. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी प्रकार की मदद का आश्वासन दिया है. गढ़चिरौली जिले में C-60 कमांडोज के वाहन पर नक्सलियों ने IED विस्फोट कर दिया. जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने गाड़ी को आइईडी (IED) विस्फोट से उड़ा दिया. आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में गढ़चिरौली में नक्सलियों का यह दूसरा हमला है. पीएम नरेंद्र मोदी ने जवानों की शहादत पर दुख व्यक्त किया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें - गढ़ चिरौली नक्सली हमला: IED ब्लास्ट में C-16 के 15 जवान शहीद, PM मोदी और CM फडणवीस ने जताया शोक

इसके पहले गढ़चिरौली में नक्सलियों ने हमला कर सड़क बनाने वाली कांस्ट्रक्शन साइट को जला दिया है. नक्सलियों ने गढ़चिरौली जिले के कुरखेड़ा नामक जगह पर रोड कांस्ट्रक्शन के उपकरणों में आग लगा दी. देखते ही देखते सड़क बनाने वाले वाहन और वहां पर उपलब्ध बहुत सारे उपकरण एकसाथ जलकर खाक हो गए. देश के लिए आतंकवाद की तरह नक्सल भी एक बहुत बड़ी समस्या बनती जा रही है.

Source : News Nation Bureau

Gadchiroli home-minister Devendra fadnavis landmine blast maharashtra C-60 force & driver martyr rajnath-singh
      
Advertisment