Maharashtra Civic Body Election Results: आज आएगा 29 नगर निगमों का रिजल्ट, 893 वार्डों के 15,931 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

Maharashtra Civic Body Election Results: महाराष्ट्र के 29 नगर निगम चुनावों के परिणाम आज आने वाले हैं. बीएमसी इस बार भी राजनीतिक दलों के लिए साख का सवाल बना हुआ है.

Maharashtra Civic Body Election Results: महाराष्ट्र के 29 नगर निगम चुनावों के परिणाम आज आने वाले हैं. बीएमसी इस बार भी राजनीतिक दलों के लिए साख का सवाल बना हुआ है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Maharashtra Civic Polls Results today 29 Municipal Corporations

Maharashtra Civic Body Election Results

Maharashtra Civic Body Election Results: महाराष्ट्र के 29 नगर निगम में हुए चुनावों का रिजल्ट आज आएगा. 893 वार्डों में कुल 15,931 उम्मीदवारों की किस्मत का आज फैसला होगा. काउंटिंग सुबह 10 बजे शुरू होगी. परिणामों दोपहर बाद आने की उम्मीद है. 29 नगर निगमों में सबसे अहम बृहन्मुंबई नगर निगम माना जा रहा है. 

Advertisment

एक दिन पहले, बीएमसी चुनाव के लिए जारी वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल्स सामने आए थे. जिसमें भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को बहुमत मिलने की उम्मीद है. एग्जिट पोल्स में भाजपा-शिंदे गठबंधन को 130 से 150 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि बहुमत के लिए 114 सीटों की जरूरत है. कांग्रेस गठबंधन करीब 60 सीटें जीत सकता है. वहीं अन्य के खाते में 5 से 7 सीटें जा सकती है. 

इस वजह से देरी से हुए चुनाव

नगर निगम के चुनाव भी हर पांच साल में एक बार होता है. बीएमसी का पिछला चुनाव 2017 में हुआ था. ऐसे में अगला चुनाव 2022 में होना था पर उस वक्त वार्ड सीमाओं में बदलाव हो रहा था, जिस वजह से चुनाव टल गया. बदलाव की वजह से पुरानी सीटों पर चुनाव संभव नहीं था. हालांकि, ये प्रस्ताव पास ही नहीं हो पाया. 

BMC चुनाव क्यों है साख का सवाल

बीएमसी चुनाव सिर्फ एक निगम का चुनाव नहीं है बल्कि ये मुंबई की सत्ता हासिल करने की लड़ाई है. इस वजह से महायुति और महाविकास अघाड़ी के लिए साख का सवाल है. बीएमसी का बजट 74 हजार करोड़ रुपये है, जो इसे एशिया की सबसे ताकतवर सिविक बॉडी बनाता है. 1997 से लेकर 2017 तक बीएमसी पर शिवसेना ने एक तरफा राज किया था क्योंकि तब तक भाजपा उसकी सहयोगी थी. 

आठ राज्यों के बजट से बड़ा बीएमसी का बजट

खास बात है कि मुंबई नगरनिगम का बजट अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और सिक्किम के बजट से भी बड़ा है. इसी वजह से बीएमसी पर हर एक पार्टी अपना कब्जा चाहती है.  

BMC elections Maharashtra civic polls
Advertisment