New Update
महाराष्ट्र में नगर परिषद चुनावों के अंतिम चरण में भी बीजेपी ने जीत का झंडा गारा है। अंतीम चरण में सत्तारूढ़ भाजपा को 100 सीटें मिली है। चौथे और अंतिम चरण में नगर परिषद अध्यक्ष के सात पदों पर भी पार्टी को जीत मिली है।
Advertisment
अंतिम चरण के समाप्त हो गए हैं और अब बीजेपी 1190 पाषर्दों और 71 नगर परिषद अध्यक्षों के साथ सूची में शीर्ष पर है। आखिरी चरण में 67.36 फीसद मतदान हुआ था।
रविवार को अंतिम चरण में नागपुर और गोंडिया जिलों के 11 स्थानीय निकायों में चुनाव हुआ। कांग्रेस को 58 सीटें मिलीं और उसके दो परिषद अध्यक्ष जीते।
Source : News Nation Bureau