maharashtra bmc result 2026 किन-किन सीटों पर Thackeray Brothers पर भारी पड़ी BJP-Shinde की 'सेना'

राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक 893 वार्डों की 2869 सीटों के लिए मतगणना हो रही है. शाम तक साफ हो जाएगा कि शहरों की सत्ता किसके हाथ में आएगी.

author-image
Mohit Saxena
New Update

राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक 893 वार्डों की 2869 सीटों के लिए मतगणना हो रही है. शाम तक साफ हो जाएगा कि शहरों की सत्ता किसके हाथ में आएगी.

महाराष्ट्र की राजनीति के लिए आज का दिन बेहद अहम है. 15 जनवरी को हुए स्थानीय निकाय चुनावों के बाद आज नतीजों की तस्वीर सामने आ रही है. सुबह 10:00 बजे से वोटों की गिनती जारी है. राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक 893 वार्डों की 2869 सीटों के लिए मतगणना हो रही है. शाम तक साफ हो जाएगा कि शहरों की सत्ता किसके हाथ में आएगी. सबसे ज्यादा चर्चा मुंबई की बीएमसी को लेकर है. इसके अलावा पुणे, ठाणे, नवी मुंबई और पिपरी, चिंचवट जैसे बड़े शहर भी सियासी ताकत का पैमाना बने हुए हैं. महाराष्ट्र की सबसे बड़ी सियासी जंग यानी बीएमसी चुनाव में अब वार्ड के हिसाब से विजेताओं की तस्वीर सामने आ रही है. शुरुआती  रुझानों में बीएमसी को कई अहम वार्डों में बढ़त और जीत मिली है. वार्ड नंबर दो से तेजस्वी घोषालकर, वार्ड नंबर नौ से शिवा शेट्टी, वार्ड नंबर 19 से प्रकाश तावरे, वार्ड नंबर 20 से दीपक तावड़े, वार्ड नंबर 36 से सिद्धार्थ शर्मा, वार्ड नंबर 50 से विक्रम राजपूत, वार्ड नंबर 87 से कृष्णा पारकर, वार्ड नंबर 103 से हेतल गाला और वार्ड नंबर 107 से नील किरीट सुमैया बीजेपी के खाते में गए हैं. 

Advertisment
BMC Election
Advertisment