Advertisment

महाराष्ट्र: अगले विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना को मनाने के लिए बीजेपी चल सकती है ये दांव

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार भी लंबे समय से नहीं हुआ है, ऐसे में माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट का विस्तार कर सकते है.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
महाराष्ट्र: अगले विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना को मनाने के लिए बीजेपी चल सकती है ये दांव
Advertisment

महाराष्ट्र सरकार अपने कार्यालय के अंतिम पड़ाव में मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी में है. जानकारी के मुताबिक इसके लिए बीजेपी शिवसेना को उपमुख्यमंत्री पद की पेशकश कर सकती है. दरअसल महाराष्ट्र विधानसभआ चुनाव में कुछ ही महीने बाकी है, ऐसे में माना जा रहा है कि गठबंधन की राह आसान करने के लिए शिवसेना को उपमुख्यमंत्री पद की पेशकश हो सकती है.  महाराष्ट्र सरकार में ज्यादा से ज्यादा से 42 मंत्री हो सकते हैं लेकिन अभी केवल 38 मंत्री ही मौजूह हैं और मंत्रिमंडल का विस्तार भी लंबे समय से नहीं हुआ है, ऐसे में माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट का विस्तार कर सकते है.

कौन-कौन हो सकते हैं मंत्रिमंडल में शामिल?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवसेना के सुभाष देसाई को उपमुख्यमंत्री पद की कुर्सी मिल सकती है. वहीं मंत्रियों की बात करें तो महाराष्ट्र में पूर्व विपक्ष नेता राधाकृष्णन विखे पाटिल अगर बीजेपी में शामिल होते हैं तो उन्हें भी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. इसके अलावा एनसीपी छोड़ कर शिवसेना में शामिल हुए जयदत्त क्षीरसागर को भी मंत्री पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है.

मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी और शिवसेनाव में जारी टकराव

वहीं बात अगर मुख्यमंत्री पद की करें तो राज्य में शिवसेना और बीजेपी के बीच टकराव जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवसेना का कहना है कि दोनों पार्टियों के बीच तय किया जा चुका है कि मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दोनों पार्टियों के बीच ढाई-ढाई साल की रहेगी. शिवसेना के सूत्रों के मुताबिक अमित शाह ने कहा था कि दोनों दलों में बराबर ज़िम्मेदारियां बांटी जाएंगी. ऐसे में मुख्यमंत्री पद भी दोनों के लिए बराबर होगा जिसके लिए दोनों पार्टियों के सीएम भी ढाई-ढाई साल के फार्मूले पर रहेंगे वहीं बीजेपी का कहना है कि इस बारे में पार्टी की तरफ से ऐसा कोई वादा नहीं किया गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना को उपमुख्यमंत्री पद की पेशकश कर बीजेपी इस टकराव को खत्म करने की कोशिश में है. 

Source : News Nation Bureau

maharashtra ShivSena maharastra elections 2019 BJP maharashtra cabinet expansion uddhav thackrey
Advertisment
Advertisment
Advertisment