/newsnation/media/media_files/Y4B0HWtDWjAvcqJMhtsw.jpg)
बिल मांगने पर बदमाशों ने वेटर को 1 किमी तक घसीटा
Maharashtra Beed Viral Video: महाराष्ट्र के बीड से दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक वेटर ने जब खाने का बिल मांगा तो ना सिर्फ उसकी जमकर कार सवारों ने पिटाई कर दी बल्कि उसे पकड़ लिया और एक किलोमीटर तक घसीटता रहा. बदमाशों का जब इससे भी मन नहीं भरा तो उसने पूरी रात वेटर को बंधक बनाकर उसकी पिटाई की. घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बीड में बिल मांगने पर वेटर को कार से घसीटा
वेटर के साथ की गई क्रूरता को देखकर हर कोई हैरान है कि आखिर बिल मांगने पर कोई इस तरह की हैवानियत कैसे दिखा सकता है. इंटरनेट पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कार सवार बदमाशों ने एक सड़क किनारे हाईवे पर बने होटल के पास गाड़ी रोकी और फिर खाने के लिए ऑर्डर दिया.
यह भी पढ़ें- Bihar Police Bharti: बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, पूर्व DGP ने लिया था कमीशन
वेटर के साथ क्रूरता का वीडियो वायरल
सफेद कार में बैठे लोग पहले तो आराम से खाना खाते हैं और फिर कार लेकर भागने लगते हैं. इस बीच वेटर आता है और पीछे के गेट से एक कस्टमर से पैसा मांगता है. इस पर कार जल्दी से युवक भगाने लगता है, जिस पर वेटर पीछे का गेट खोलकर पैसे मांगने लगता है. इस पर कार में सवार लोग पैसा देने की जगह वेटर को पकड़ लेता है और उसे करीब 1 किलोमीटर तक घसीटता है. जब वहां मौजूद लोग इसे देखते हैं तो वह कार का पीछा करने लगते हैं, लेकिन कार सवार तेजी से लेकर कार वेटर को घसीटते हुए भगा लेते हैं.
वेटर ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज की शिकायत
घटना पर पीड़ित वेटर का कहाा है कि जब उसने पैसे मांगे तो आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और घसीटते हुए ले गए. आगे ले जाकर मेरे साथ मारपीट भी की और मेरे पॉकेट से 11,500 रुपये निकाल लिए. जिसके बाद मेरी आंखों पर पट्टी बांध दिया और मुझे एक अज्ञात स्थान पर ले जाकर बंधक बना लिया. बदमाशों ने पूरी रात मेरी पिटाई की. आखिरकार, वेटर को रविवार सुबह भाईजाली शिवरा में आरोपियों ने छोड़ दिया. घटना के बाद वेटर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह का रिएक्शन दे रहे हैं और आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us