खाने की तलाश में जंगल का भालू सीमेंट के इलाकों में दस्तक दे रहे हैं. इससे इंसान डर के साये में जीवन जी रहा है. चंद्रपुर के इंसानी बस्तियों में जंगली जानवरों का आना अब आम हो चुका है. इससे इंसान और जानवरों के बीच संघर्ष देखने को मिल रहा है. चंद्रपुर के बागला चौक इलाके में लगा एक CCTV कैमेरे में यह वीडियो कैद हो गया. यह अब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक भालू दूर से आता नजर आ रहा है.
डिलीवरी बॉय कुछ पल के लिए एक जगह थम गया
इसे देखकर पहले एक कुत्ता भागा. वहीं दूसरी दिशा से दुपहिया पर आ रहा डिलीवरी बॉय कुछ पल के लिए एक जगह थम गया. वहीं भालू वहां रखे हुए पुलिस के बैरिकेट के पीछे जाता है. जैसे ही डिलीवरी बॉय खुद को बचाते हुए निकलता है. गनीमत रही भालू के आने से पहले ही डिलीवरी बॉय वहां से निकल गया.
राहगीरों ने मोबाइल में भालू की तस्वीर कैद कर ली
अगर भालू उसे दबोच लेता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी. इस दौरान एक कार सवार भी गुजरता है. जैसे ही कार सवार को भालू रास्ता क्रॉस करते दिखाई देता है, कार सवार अपनी कार रोक लेता है. दूसरे एक वीडियो में राह चलते राहगीरों ने मोबाइल में भालू की तस्वीर कैद कर ली. उस दौरान भालू रोड से दौड़ लगाता हुआ नजर आ रहा है. इसकी सूचना वन विभाग को दी गई है. टीम पता लगा रही है कि यह भालू कहां से आया. पता लगाया जा रहा है कि इस दौरान कोई हताहत तो नहीं हुआ. लगातार कटते जंगलों की वजह अक्सर यह जंगली जानवर शहरों की ओर रुख कर लेते हैं.