महाराष्ट्र में पानी से भरी बाल्टी में गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई, पुलिस कर रही मामले की जांच

महाराष्ट्र के ठाणे से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. जहां मुंब्रा में पानी से भरी बाल्टी में गिरने से 11 महीने की एक लड़की की मौत हो गई.

महाराष्ट्र के ठाणे से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. जहां मुंब्रा में पानी से भरी बाल्टी में गिरने से 11 महीने की एक लड़की की मौत हो गई.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
toddler

toddler( Photo Credit : social media)

महाराष्ट्र के ठाणे से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. जहां मुंब्रा में पानी से भरी बाल्टी में गिरने से 11 महीने की एक लड़की की मौत हो गई. अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना गुरुवार को अमृत नगर इलाके में हुई, जिसके बाद मृत बच्चे के माता-पिता ने मुंब्रा पुलिस स्टेशन में प्राप्त सूचना के आधार पर आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है. इस घटना से जुड़ी सूचना देते हुए अधिकारियों ने बताया कि, दोपहर करीब बच्ची बाथरूम के बाहर रखी पानी से भरी बाल्टी के पास गई और उसमें गिर गई...

Advertisment

कैसा हुआ ये भयनाक हादसा? 

मिली जानकारी के अनुसार, मृत बच्ची की पहचान अस्माबानो नियाज सिद्दीकी के तौर पर हुई है, जो गुरुवार दोपहर घर में रेंगते हुए बाथरूम के बाहर रखी पानी से भरी बाल्टी के पास गई. वहां बच्ची बाल्टी पकड़कर खड़ी हुई और उसमें झांकने की कोशिश करने लगी, तभी उसका बैलेंस बिगड़ गया और वो बाल्टी में जा गिरी.. हालांकि उसकी मां की नजर फौरन उसपर पड़ गई थी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. बच्ची बेहोश हो चुकी थी. 

इसके फौरन बाद उसके माता-पिता बच्ची को स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां से उसे कलवा सिविल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.. अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, अस्पाल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

फिलहाल मामले में स्थानीय पुलिस घटना की जांच कर रही है. बता दें कि, पिछले एक महीने में मुंब्रा में यह दूसरी ऐसी घटना है.

Source : News Nation Bureau

maharashtra toddler dies Child dies after falling in bucket thane baby dies in bucket thane child dies in bucket
Advertisment