महाराष्ट्र में ECI की सख्ती जारी, फिर से उद्धभ ठाकरे-नाना पटोले के हेलीकॉप्टर और बैग खंगाले, सामने आया वीडियो

Maharashtra Assembly Election 2024: चेकिंग का दौर भी लगातार जारी है. दिग्गज नेताओं तक के हेलीकॉप्टर औऱ बैगों को खंगाला जा रहा है. ऐसे में वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों नेताओं के बैग की चेकिंग की जा रही है. 

Maharashtra Assembly Election 2024: चेकिंग का दौर भी लगातार जारी है. दिग्गज नेताओं तक के हेलीकॉप्टर औऱ बैगों को खंगाला जा रहा है. ऐसे में वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों नेताओं के बैग की चेकिंग की जा रही है. 

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Maharashtra Election 2024

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. यहां उम्मीदवारों के लिए वरिष्ठ नेता अपनी ताकत झोंकने के लिए जनता के बीच जाकर वोट मांगने उतर गए हैं. सियासी दल बड़ी ही तेजी से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं तो वहीं चुनाव आयोग भी अपनी सख्ती में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. इसी सिलसिले में चेकिंग का दौर भी लगातार जारी है. दिग्गज नेताओं तक के हेलीकॉप्टर और बैगों को खंगाला जा रहा है. ऐसे में वीडियो भी सामने आया है जिसमें दोनों नेताओं के बैग की चेकिंग की जा रही है. 

Advertisment

बता दें कि चुनाव आयोग की ओर से सिर्फ विपक्षी दलों ही नहीं, बल्कि सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं के भी हेलीकॉप्टर और बैग जांचे जा रहे हैं. चुनाव आयोग के अधिकारी ने महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले के हेलीकॉप्टर और बैग की चेकिंग की. तिरोदा हेलीपैड पर उनके हेलीकॉप्टर की उस वक्त तफ्तीश की गयी जब नाना पटोले गोरेगांव विधानसभा क्षेत्र में एनसीपी-एससीपी उम्मीदवार के लिए प्रचार करने जा रहे थे.

उद्धव ठाकरे के बैग में मिला ये सामान 

इधर शिवसेना (UBT) के प्रमुख और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बैग को फिर से चेक किया गया. चुनाव आयोग की अधिकारी ने अहमदनगर में उद्धव ठाकरे के बैग की जांच की. उद्धव ठाकरे के बैग के अंदर भगवा रंग का छोटा थैला, एक काले रंग का बैग था और दूसरे बैग में कुछ कागज मौजूद थे.

 नाना पटोले के हेलीकॉप्टर की ली तलाशी

इधर, नाना पटोले के हेलीकॉप्टर में कागज का थैला और गुलदस्ता था. एक बैग में कुछ कागजात रखे हुए थे. आपको बता दें कि इससे पहले चुनाव आयोग ने बुधवार को भी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले के बैग की जांच की थी. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने सोमवार और मंगलवार को पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की जांच में उनके बैग की तलाशी ली थी. साथ ही नितिन गडकरी के चार्टेड विमान की भी चेकिंग की थी.

Maharashtra Politics maharashtra maharashtra election Maharashtra Assembly Election 2024
Advertisment