महाराष्ट्र में असदुद्दीन ओवैसी खेल रहे मुस्लिम कार्ड! MVA के लिए कहीं खड़ी न हो जाएं मुश्किलें

Maharashtra Election: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को नजरअंदाज करना बेवकूफी होगी. राजनीतिक विश्लेषकों के हिसाब से इस बार MVA के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.

Maharashtra Election: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को नजरअंदाज करना बेवकूफी होगी. राजनीतिक विश्लेषकों के हिसाब से इस बार MVA के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Owaisi

Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को नजरअंदाज करना बेवकूफी होगी. राजनीतिक विश्लेषकों के हिसाब से इस बार MVA के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. पिछले काफी दिनों से जारी इस चुनावी शोर के बीच वोट जिहाद, बंटेंगे तो कटेंगे, एक हैं तो सेफ हैं, आरक्षण और संविधान की आवाज ज्यादा गूंज रही है. ऐसे में इसको लेकर जमकर वार-पलटवार चल रहा है. मुस्लिम वोटर्स को बड़ी पार्टियों में प्रतिनिधित्व नहीं मिला है जिस वजह से उनके अंदर नाराजगी देखने को मिल रही है. 

Advertisment

ओवैसी की पार्टी से 16 उम्मीदवार

बता दें कि ओवैसी की पार्टी ने इस चुनाव में कुल 16 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. हैदराबाद लोकासभा सीट से सांसद असदुद्दीन ओवैसी स्वयं को मुस्लिमों का सबसे बड़ा संरक्षक बताते हैं. उनका कहना है कि बाकी पार्टियों ने हमेशा मुस्लिमों को वोट बैंक की निगाहों से देखा है.

इसके अलावा महाराष्ट्र चुनाव में ओवैसी ने एमवीए से गठबंधन की बात की थी, लेकिन बात परवान नहीं चढ़ पाई. इसके बाद उन्होंने 16 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. इससे पहले 2019 के चुनाव में उनकी पार्टी ने 44 सीटों पर चुनाव लड़ा था. इसमें से पार्टी के पाले में महज 2 ही सीट आ सकी, हालांकि वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोतरी देखने को जरूर मिली.

एनसीपी की ओर मुस्लिम

महाराष्ट्र में 11 प्रतिशत यानी कि करीब-करीब 1 करोड़ 30 लाख लोग मुस्लिम हैं. यहां परंपरागत तौर पर कांग्रेस और शिवसेना उद्धव का मुस्लिम सपोर्ट करते रहे हैं, लेकिन एनसीपी के बनने के बाद उनका झुकाव एनसीपी की ओर भी देखने को मिला.

इस चुनाव में शिवसेना उद्धव गुट के अंदर एक भी मुस्लिम को प्रत्याशी नहीं बनाया है. ऐसे में माना जा रहा है कि मुस्लिम शिवसेना से नाराज हैं. वहीं एनसीपी अजित पवार ने 4 मुस्लिम प्रत्याशियों को मौका दिया है. वहीं एमवीए में कांग्रेस ने 9, एनसीपी शरद पवार गुट ने 1 और सपा ने 2 मुस्लिमों को मैदान में उतारा है.

ओवैसी ने भाजपा को दिया ये जवाब

ओवैसी ने महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कहा कि हमारे ऊपर बीजेपी की बी टीम होने का आरोप लगाया जाता रहा है. उन्होंने कहा कि हम महाराष्ट्र में और अधिक सीटों पर चुनाव लड़ सकते थे, लेकिन हमारे पास कम संसाधनों की वजह से पार्टी इस बार सिर्फ 16 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. 

ओवैसी ने कहा कि कुछ तथाकथित धर्मनिरपेक्ष दलों ने यूपी, बिहार और तेलंगाना में न तो मुस्लिम नेतृत्व खड़ा किया और न उनका मागदर्शन किया, ऐसे में वे मुझे अपनी बी टीम कैसे कह सकते हैं? उन्होंने कहा कि हमारी रणनीति है कि मुस्लिम और दलित वोटर्स का बंटवारा न होने दें.

maharashtra election AIMIM aimim asaduddin owaisi Maharashtra Assembly Election 2024
      
Advertisment