नागपुर में खापरखेड़ा-कोराडी मंदिर मार्ग पर निर्माणाधीन गेट का हिस्सा अचानक ढह गया. हादसे में श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है. मगर अभी तक किसी के हताहत सूचना नहीं मिली है. NDRF और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि इस हादसे में करीब 15-16 लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं. नागपुर में शनिवार को बड़ा हादसा सामने आया. खापरखेड़ा से कोराडी मंदिर मार्ग पर मौजूद एक गेट के निर्माण के दौरान निर्माणाधीन संरचना का हिस्सा अचानक ढह गया. इस हादसे में श्रमिकों के फंसे होने की आशंका सामने आई. हालांकि,अभी तक किसी के हताहत की सूचना नहीं है. NDRF और पुलिस ने बचाव अभियान आरंभ हो चुका है. इस हादसे में करीब 15-16 लोगों को मामूली चोट आई है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मशीनों की सहायता मलबा हटाने काम जारी है.