महाराष्ट्र के पालघर से बड़ी घर सामने आई है. यहां एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट हुआ है. जानकारी के अनुसार पालघर के बोइसार तारपुर इंडस्ट्रियल इलाके में स्थित भारत केमिकल्स में धमाका हुआ. इस धमाके में पांच लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को थुंगा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हेै. जहां उनको इलाज चल रहा है. धमाका इतनी तेज था कि आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाडिय़ों ने स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
Source : News Nation Bureau