New Update
महाराष्ट्र के गोंदिया में होटल में लगी आग
महाराष्ट्र के गोंदिया में एक होटल में आग लग गई। हादसे में होटल में सो रहे छह लोगों की नींद में ही मौत हो गई। आग बुधवार तड़के करीब 3.30 में लगी थी। गोंदिया पुलिस अधिकारी जीतेंद्र बोरकर ने बताया, 'आग जब लगी तो लोग गहरी नींद में सो रहे थे। आग में जलकर छह लोगों की मौत हो गई।'
Advertisment
आग पर काबू पाने के लिए 15 दमकल गाड़ियों को लगाया गया था, जिस पर करीब सात घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया गया। बोरकर ने कहा कि होटल में कुछ अन्य लोगों के फंसे होने का अंदेशा है, जिन्हें बचाने का प्रयास जारी है। अधिकारी ने कहा कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।
Source : News Nation Bureau