logo-image

महाराष्ट्र: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 29644 नए केस आए सामने, 555 की मौत  

देश में कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाने के लिए सरकार की ओर से कई जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. इसी का नतीजा है कि महाराष्ट्र में कोरोना के केसों (Corona Case) में गिरावट दर्ज की गई है.

Updated on: 22 May 2021, 10:39 AM

नई दिल्ली:

देश में कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाने के लिए सरकार की ओर से कई जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. इसी का नतीजा है कि महाराष्ट्र में कोरोना के केसों (Corona Case) में गिरावट दर्ज की गई है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 29644 नए केस सामने आए हैं, जबकि 555 कोविड मरीजों ने दम तोड़ दिया है. वहीं, मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोविड के 1416 मामले आए हैं, जबकि 54 लोगों की मौत हो गई है. इससे साफ नजर आता है कि महाराष्ट्र में कोरोना आंकड़ों में स्थिरता आई है, जबति मौत के आंकड़े अब भी ज्यादा हैं. 

महाराष्ट्र में शुक्रवार को एक दिन में 156491 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगी है. अब तक कुल 2465193 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. देश में सबसे अधिक वैक्सीनेशन महाराष्ट्र में हुआ है. पहला डोज 16123408 और दूसरा डोज 4341785 लोगों को लगे हैं. 

कोरोना के मामले भले घटे, मगर मौतें डरा रहीं : बीते 24 घंटे 2.57 लाख नए बीमार, 4194 लोग मरे

भारत में कोरोना वायरस का कहर घटता जा रहा है. संक्रमण की रफ्तार कम भले ही हो गई है, मगर महामारी की चपेट में आए मरीज बड़ी संख्या में अपनी जान गवां रहे हैं. संक्रमण के मरीजों की संख्या घटकर ढाई लाख के करीब आ पहुंची है, जिससे राहत तो मिली है, लेकिन दूसरी ओर मरने वालों का आंकड़ा हर दिन 4 हजार से पार हो रहा है, जो डराने वाला है. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 2.57 लाख नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस अवधि में आज फिर 4 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, . देश भर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,57,299 मामले सामने आए, जो कि पिछले एक महीने में सबसे कम दैनिक मामले थे. देश में लगातार छठे दिन तीन लाख से कम नए मामले सामने आए हैं. 7 मई को 4,14,188 के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छूने के बाद ताजा कोविड मामले 17 मई को पहली बार तीन लाख अंक से नीचे आए थे. शनिवार को आए नए मामलों के साथ अब देश में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2,62,89,290 हो गई है.

हालांकि कोरोना से मौत का आंकड़ा आज भी 4000 से ऊपर रहा है. आंकड़ों के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटे में 4,194 मरीजों की मौत हुई है. बुधवार को 4,529 मौतों के साथ कोविड के कारण रिकॉर्ड मौतें दर्ज की गईं थीं. किसी भी देश में ये कोविड संक्रमण से अब तक की सबसे अधिक मौतें थीं. इससे पहले 12 जनवरी को अमेरिका में कोविड से 4,468 मौतें और ब्राजील में 6 अप्रैल को 4,211 मौतें हुई थी. ये तीनों देश महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.