महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के विभागीय खेल परिसर प्रशासन को इंटरनेट बैंकिंग के जरिए 21 करोड़ 59 लाख 38 हजार रुपये का चूना लगाया. इन पैसों से आरोपी ने एक बीएमडब्ल्यू कार, एक बीएमडब्ल्यू बाइक खरीदी, वहीं अपनी गर्लफ्रेंड के लिए एयरपोर्ट के सामने एक अपार्टमेंट में 4 बीएचके फ्लैट खरीद डाला. पुलिस की शुरुआती जांच मे सामने आया है कि एक अन्य महिला संविदाकर्मी के पति ने 35 लाख की एसयूवी खरीदी है.
वहीं शहर के एक नामी ज्वैलर को हीरे के चश्मे बनाने का ऑर्डर दिया गया था. आरोपी का नाम हर्ष कुमार अनिल क्षीरसागर है. यह कॉम्लेक्स में सिर्फ 13 हजार की नौकरी करता है. यह यहां पर संविदा पर काम कर रहा है.
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए सरकार की ओर से मिली धनराशि को जमा करने के लिए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के नाम से इंडियन बैंक में एक खाता खोला गया था. इस खाते मे लेनदेन उप निदेशक खेल ओर से हस्ताक्षरित चेक के माध्यम से किया जाता है.
आरोपी हर्ष कुमार क्षीरसागर, यशोदा शेट्टी और उनके पति बीके जीवन, जो विभागीय परिसर के संविदा कर्मचारी हैं, उसने फर्जी दस्तावेज को तैयार किया. उन्हें बैंक को दे दिया और इंटरनेट बैंकिंग के लिए अपना नंबर सक्रिय करने के बाद राशि को अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया. यह मामला छह माह बाद सामने आया, जब डिवीजन के डिप्टी डायरेक्टर की नजर इस पर पड़ी.