/newsnation/media/post_attachments/images/maharashtra36-1529384465-deadbody-thinkstock-5-89.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो
महाराष्ट्र में 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट के दोषी अब्दुल गनी तुर्क का जीएमसी अस्पताल नागपुर में मौत हो गई. वह नागपुर सेंट्रल जेल में सजा काट रहा था. उसकी तबियत अचानक बिगड़ने लगी. उसे जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया. एएनआई ने इस खबर की पुष्टि की है. बता दें कि इससे पहले मुंबई ब्लास्ट के आरोपी याकुब मेमन को फांसी दी जा चुकी है. जबकि मुख्य आरोपी दाऊद इब्राहिम अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर चल रहा है.
Maharashtra: 1993 Mumbai serial blast convict Abdul Gani Turk dies in GMC Hospital, Nagpur. He was lodged in Nagpur Central Jail.
— ANI (@ANI) April 25, 2019
यह भी पढ़ें - पीएम मोदी ने राजद पर जमकर साधा निशाना, बोले 'लालटेन' वाले बिजली पहुंचाने के बजाय मॉल और धन बनाने में जुटे रहे
12 मार्च 1993 के दिन देश की मायानगरी मुंबई दहल उठी थी. 13 सीरियल धमाकों ने मुंबई को दहला दिया था. 12 मार्च 1993 के बाद बढ़ती मुंबई की रफ्तार पर अचानक ब्रेक लग गया था. बांबे स्टॉक एक्सचेंज की बिल्डिंग एकदम से हिल गई थी और लोगों ने पहला धमाका सुना. फिर यह सिलसिला रुका नहीं, एक के बाद एक 13 धमाके हुए और मुंबई ही नहीं पूरा देश दहल उठा था.
Source : News Nation Bureau