महाराष्ट्र: तबलीगी जमात के 11 कोरोना संदिग्ध मस्जिद से भागे

पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार उनमें से किसी ने भी पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत नहीं की थी, जोकि देश में कोरोना वायरस के प्रसार का प्रमुख स्रोत बनकर उभरा है.

पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार उनमें से किसी ने भी पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत नहीं की थी, जोकि देश में कोरोना वायरस के प्रसार का प्रमुख स्रोत बनकर उभरा है.

author-image
nitu pandey
New Update
tablighi jamaat

महाराष्ट्र: तबलीगी जमात के 11 सदस्य पृथकता नियम तोड़कर मस्जिद से भागे( Photo Credit : फाइल फोटो)

महाराष्ट्र के पुणे जिले की शिरूर तहसील में पृथकता की मुहर लगे तबलीगी जमात के 11 सदस्य एक मस्जिद से कथित रूप से भाग गए हैं. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार उनमें से किसी ने भी पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत नहीं की थी, जोकि देश में कोरोना वायरस के प्रसार का प्रमुख स्रोत बनकर उभरा है.

Advertisment

पुलिस ने कहा कि वह 22 फरवरी से पुणे जिले में थे. पुणे (ग्रामीण) के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'वे मूलरूप से राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा के रहने वाले हैं. उन 11 में से किसी ने भी निजामुद्दीन में हुए कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया था, लेकिन उन्हें एक अप्रैल को ऐहतियातन पृथक रहने के लिये मुहर लगाई गई थी.'

इसे भी पढ़ें:कोविद-19 का पसरा खौफ, कोरोना के डर से पति-पत्नी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ये बातें

उन्होंने कहा, 'वे 22 फरवरी को पुणे आए थे. छह मार्च तक वे शहर के नाना पेठ इलाके में थे और उसके बाद शिरूर में एक मस्जिद में चले गए थे.'

अधिकारी ने कहा कि दिल्ली की घटना के बाद हमने उन 11 लोगों को मुहर लगाकर मस्जिद में पृथक रहने के लिये कहा था. उन्होंने कहा, 'जिस दिन उन्हें मुहर लगाई गई उसी दिन वे सभी किसी तरह एक वाहन में बैठकर फरार हो गए. आज जब हमारे लोग जांच के लिये गए तो वे नहीं मिले.' अधिकारी ने कहा उनके खिलाफ पृथकता नियम तोड़ने के लिये मामला दर्ज कर लिया गया है और तलाशी शुरू कर दी गई है.

Source : Bhasha

maharashtra coronavirus covid19
Advertisment