सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मौत, 3 घायल (एएनआई)
महाराष्ट्र के यवतमाल अरनी में शुक्रवार सुबह एक ट्रक और कार की ज़ोरदार टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि 3 अन्य लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है।
बताया जा रहा है कि यह सड़क दुर्घटना तड़के सुबह की है जब यवतमाल अरनी के पास एक ट्रक और कार आमने-सामने से भि़ड़ गए।
टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।
10 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाकी के तीन अन्य लोग जो घायल हैं उन्हें इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फिलहाल ट्क्कर के कारणों का पता नहीं चला है। आगे की जांच जारी है।
Maharashtra: 10 people dead, 3 injured in a collision between a car and a truck near Yavatmal's Arni, in the early morning hours. Police present at the spot. pic.twitter.com/O43XYsJtfs
— ANI (@ANI) June 1, 2018
और पढ़ें- कश्मीर: सुरक्षा बलों ने फिदायीन हमले की आशंका को लेकर जारी किया अलर्ट
Source : News Nation Bureau