logo-image

महाराष्ट्र: Whatsapp पर शराब का ऑफर देकर फंसा अधिकारी, जानें पूरा मामला

बताया जा रहा है कि देशमुख ने कर्मचारियों को वाट्सऐप पर मैसेज किया था जिसमें फ्री शराब देने की बात कही गई थी

Updated on: 12 Jul 2019, 11:52 AM

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक सरकारी अधिकारी ने शराब का ऑफर देकर अपने लिए परेशानी खड़ी कर ली है. अधिकारी ने ये ऑफर वाट्सऐप के जरिए दिया जिसके बाद उन्हें सस्पेंड करने का आदेश दे दिया गया है. अधिकारी का नाम किशोर देशमुख बताया जा रहा है जो बतौर सेनेटरी अधिकारी काम करता है. बताया जा रहा है कि देशमुख ने कर्मचारियों को वाट्सऐप पर मैसेज किया था जिसमें फ्री शराब देने की बात कही गई थी. बतायाजा रहा है कि ये ऑफर देशमुख ने पेड़ लगाने के लिए इनाम के तौर पर दिया था.

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड (UP Board) के छात्रों के लिए बुरी खबर, अब देनी होगी 6 गुना परीक्षा फीस

खबरों के मुताबिक महाराष्ट्र प्रशासन ने कॉर्पोरेशन को पौधे लगाने का आदेश दिया था. ऐसे में देशमुख ने इस काम को पूरा करने के लिए एक नया तरीका खोज निकाला. देशमुख ने अपने कर्मचारिय़ों को मैसेज भेज दिया, 'पेड़ लगाओ, शराब की बोतल फ्री पाओ'. 

यह भी पढ़ें: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की तलाश है उत्तर प्रदेश पुलिस, मुंबई में डाला डेरा

वाट्सऐप पर जारी इस आदेश को पड़ते ही कर्माचारियों में गुस्सा भर गया और वो देशमुख को सस्पेंड करने की मांग करने लगे. क्रमर्चारियों की शिकायत के बाद इस मामले में जांच की गई और सरकार की योजना का मजाक उड़ाने के आरोप में उन्हें संस्पेंड करने का आदेश दे दिया गया.