/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/22/10-64.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो
मुंबई उत्तर लोकसभा सीट इस बार बहुत खास है. यहां से कांग्रेस ने पूर्व फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को मैदान में उतारा है. बीजेपी ने गोपाल सी शेट्टी को मैदान में उतारा है. मुंबई उत्तर लोकसभा क्षेत्र से गोपाल शेट्टी को जीत हासिल हुई थी. गोपाल शेट्टी को 664004 वोट मिले थे. गोपाल शेट्टी ने कांग्रेस के संजय निरुपम को 446582 मतों से हराया था. 2014 में इस सीट पर मात्र 53.07 प्रतिशत वोट पड़े थे.
मुंबई उत्तर लोकसभा क्षेत्र महाराष्ट्र की 48 संसदीय सीटों में से एक है. मुंबई उत्तर लोकसभा सीट में बोपीवली, दहीसार, मगथाने, कांदीवली पूर्व, चरकोप और मलाड़ पश्चिम लोकसभा क्षेत्रों को समाहित किया गया है. यह लोकसभा क्षेत्र मुंबई शहर का मुख्य हिस्सा माना जाता है. यहां उर्मिला मातोंडकर जीत हासिल करने में कितनी कामयाब होती हैं इसका पता आज लगेगा.
Source : News Nation Bureau