Advertisment

महाराष्ट्र के मंत्री ने कहा- चरणबद्ध तरीके से हटाया जा सकता है लॉकडाउन

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) को रोकने के लिये देशभर में लागू किए लॉकडाउन (Lockdown) को प्रदेश सरकार चरणबद्ध तरीके से हटाने पर विचार कर रही है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
lockdown

महाराष्ट्र में चरणबद्ध तरीके से हटाया जा सकता है बंद( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)

Advertisment

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) को रोकने के लिये देशभर में लागू किए लॉकडाउन (Lockdown) को प्रदेश सरकार चरणबद्ध तरीके से हटाने पर विचार कर रही है. इससे पहले उन्होंने कहा था कि प्रदेश के लोग अगर अनुशासन में नहीं रहेंगे और कोविड-19 के मामले बढ़े तो महाराष्ट्र सरकार 14 अप्रैल को बंद नहीं हटाएगी.राष्ट्रव्यापी बंद 14 तारीख को खत्म हो रहा है.

राजेश टोपे  ने बाद में एक सीधे वेब प्रसारण में कहा, 'इस बात पर चर्चा चल रही है कि क्या चरणबद्ध तरीके से बंद में छूट दी जा सकती है. इस दौरान कड़े नियमों का पालन किया जाएगा.' इसके साथ ही मंत्री ने लोगों से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने को भी कहा. उन्होंने कहा, 'अच्छा खाइये और घर के अंदर व्यायाम कीजिए.'

आयुर्वेद के कई विशेषज्ञ कोरोना वायरस का इलाज बता रहे हैं

टोपे ने कहा, 'आयुर्वेद के कई विशेषज्ञ कोरोना वायरस के इलाज की अनुशंसा करना चाहते हैं. उनके पास वैकल्पिक चिकित्सा से जुड़ी जो भी जानकारी हो उसे आयुष पोर्टल पर देना चाहिए.'

एक साथ लोगों को सड़क पर उतरने की नहीं मिलेगी इजाजत

टोपे ने कहा कि लोगों को सख्ती से अनुशासन बनाए रखना चाहिए. लेकिन अगर वे ऐसा नहीं करते हैं (अनावश्यक रूप से घरों से बाहर आते हैं) और मरीजों की संख्या बढ़ती है तब कोई और विकल्प नहीं बचेगा और बंद को बढ़ाना होगा. उन्होंने हालांकि कहा कि बंद जब भी हटाया जाएगा चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा,जिससे सभी लोगों को एक साथ सड़क पर आने की इजाजत नहीं मिले.

इसे भी पढ़ें:इम्युनिटी सर्टिफिकेट क्या है, जिससे लॉकडाउन में बाहर घूमा जा सकता है

मरीजों की संख्या घटेगी तब बंद हटाया जाएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनो वायरस के प्रसार को रोकने के लिये 24 मार्च को देश भर में 21 दिन के राष्ट्रव्यापी बंद की घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि इसलिये, लोगों को अनुशासन बरतना चाहिए. अगर वे ऐसा करते हैं तो मरीजों की संख्या घटेगी तथा तब हम हटा सकते हैं (बंद को).

और पढ़ें:स्पेन के सबसे बड़े कोविड-19 फील्ड अस्पताल से ठीक हुए मरीज खुशी के साथ लौट रहे

टोपे ने बताया कि राज्य में शनिवार को कोविड-19 के 47 और मामले सामने आए जिससे संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 537 हो गई. राज्य में इस बीमारी से अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है.

maharashtra covid19 rajesh tope coronavirus
Advertisment
Advertisment
Advertisment