logo-image

महाराष्ट्र के तटीय इलाके से टकराया निसर्ग तूफान, तेज बारिश शुरू

निसर्ग तूफान मुंबई में अलीबाग के तट से टकराया है. तूफान की रफ्तार करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटा की है. मुंबई के ज्यादातर इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. मुंबई और गुजरात के ज्यादातर इलाकों में रेड अलर्ट जारी है.

Updated on: 03 Jun 2020, 07:48 AM

मुंबई:

120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से निसर्ग नाम का चक्रवाती तूफान महाराष्ट्र के तटीय इलाके के टकरा गया है. इसी के साथ पूरे क्षेत्र में तेज बारिश शुरू हो गई है. निसर्ग तूफान मुंबई में अलीबाग के तट से टकराया है. तूफान की रफ्तार करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटा की है. मुंबई के ज्यादातर इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. मुंबई और गुजरात के ज्यादातर इलाकों में रेड अलर्ट जारी है.

calenderIcon 15:31 (IST)
shareIcon

मुंबई में निसर्ग तूफान का तांडव, कई मकानों की उड़ी छतें

calenderIcon 14:37 (IST)
shareIcon

calenderIcon 14:35 (IST)
shareIcon

calenderIcon 14:11 (IST)
shareIcon

तूफान के मद्देनजर बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर ट्रैफिक की आवाजाही रोक दी गई है. महाराष्ट्र में एनडीआरएफ की 21 टीमें तैनात की गई हैं.

calenderIcon 11:38 (IST)
shareIcon

गुजरात में चक्रवाती तूफान निसर्ग से निपटने की तैयारियों के बीच, वलसाड और नवसारी जिला प्रशासनों ने राज्य के तटीय क्षेत्रों में स्थित 47 गांवों से करीब 20 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना शुरू कर दिया है.

calenderIcon 11:38 (IST)
shareIcon

चक्रवात के कारण सेंट्रल रेलवे ने कई ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया है. इसमें गोरखपुर, तिरुवनंतपुरम, दरभंगा, वाराणसी और भुवनेश्वर को जाने वाली स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं.

calenderIcon 11:37 (IST)
shareIcon

चक्रवात से निपटने के लिए एनडीआरएफ की 20 टीमें तैनात की गई हैं. इसमें मुंबई में 8 टीमें, रायगढ़ में 5 टीमें, पालघर में 2 टीमें, थाने में 2 टीमें, रत्नागिरी में 2 टीमें और सिंधूदुर्ग में 1 टीम की तैनाती है.

calenderIcon 11:37 (IST)
shareIcon

80 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

calenderIcon 11:36 (IST)
shareIcon

मुंबई मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक चक्रवाती तूफान अलीबाग से 140 किलोमीटर और मुंबई से 190 किलोमीटर दूर है.

calenderIcon 11:32 (IST)
shareIcon

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, इस चक्रवात के बुधवार देर शाम तक उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात तटों तक पहुंचने का अनुमान है.

calenderIcon 09:22 (IST)
shareIcon

IMD के मुताबिक साईक्लोन निर्सग अलीबाग के साऊथ रिजन में दोपहर 1 से 3 के बीच टकराएगा.

calenderIcon 07:38 (IST)
shareIcon

तीनों ही सेना और एनडीआरएफ की टीमें अलर्ट हैं.

calenderIcon 07:37 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों से दो दिनों तक घर के अंदर रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि निसर्ग पहले के चक्रवात के मुकाबले ज्यादा खतरनाक होगा.

calenderIcon 07:37 (IST)
shareIcon

मौसम विभाग के मुताबिक दमन, दीव और दादर नगर हवेली में तूफान का असर सबसे ज्यादा रहेगा.

calenderIcon 07:36 (IST)
shareIcon

समंदर में लहरें अगर 1-2 मीटर की हुईं तो मुंबई, ठाणे, पालघर और रायगढ़ के निचले इलाकों में पानी भर सकता है.

calenderIcon 07:36 (IST)
shareIcon

मुंबई, रायगढ़, पालघर और ठाणे में तूफानी हवाओं की स्पीड 120 प्रति किमी घंटे पहुंच सकती है.

calenderIcon 07:36 (IST)
shareIcon

मुंबई, पालघर, ठाणे और रायगढ़ जिले और उत्तर मध्य महाराष्ट्र में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है.

calenderIcon 07:35 (IST)
shareIcon

निसर्ग का लैंडफॉल रायगढ़ के अलीबाग में होने की आशंका है.