मुंबई के अंधेरी वेस्ट में रेलवे पुल का एक हिस्सा गिरा, पांच लोग घायल, राहत एवं बचाव कार्य जारी

फायर ब्रिगेड ने बताया कि अंधेरी ईस्ट को अंधेरी वेस्ट से जोड़ने वाली गोखले ब्रिज का एक हिस्सा गिरा है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
मुंबई के अंधेरी वेस्ट में रेलवे पुल का एक हिस्सा गिरा, पांच लोग घायल, राहत एवं बचाव कार्य जारी

अंधेरी वेस्ट में रेलवे पुल का एक हिस्सा गिरा (न्यूज़ स्टेट)

मुंबई के अंधेरी वेस्ट में रेलवे पुल का एक हिस्सा गिर गया जिसमें 5 लोगों के घायल होने की ख़बर है। इस घटना के बाद अंधेरी से विरार के बीच की रेल सेवा को फिलहाल रोक दिया गया।

Advertisment

बताया जा रहा है कि मुंबई में लगातार हो रही बारिश की वजह से ओवर ब्रिज का एक हिस्सा ज़मीन पर गिर पड़ा।

घटना की गंभीरता को देखते हुए फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों को मौक़े पर रवाना कर दिया गया है।

फायर ब्रिगेड ने बताया कि अंधेरी ईस्ट को अंधेरी वेस्ट से जोड़ने वाली गोखले ब्रिज का एक हिस्सा गिरा है। उन्होंने कहा कि हमलोग घटना स्थल पर पहुंच कर मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

गौरतलब है कि अब तक इस घटना में किसी के मारे जाने या फंसे होने की ख़बर नहीं मिली है सिर्फ पांच लोग घायल हुए हैं। फायर ब्रिगेड की टीम घटना स्थल पर सर्च ऑपरेशन चला रही है।

सेंट्रल रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए घाटकोपर स्टेशन से कुछ ट्रेनों के रूट को बढ़ा दिया है।

इस हादसे की वजह से अंधेरी इलाके से लोकल ट्रेनों के संचालन को बंद कर दिया गया है। विले-पार्ले लाइन पर भी लोकल रूट की ट्रेनें देरी से चल रही है।

आरपीएफ अधिकारी आर कुडवल्कर के मुताबिक इस हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने कहा, 'ब्रिज के मलबे के नीचे किसी और के दबे होने की उम्मीद नहीं है। रेलवे प्रशासन, आरपीएफ, स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है और मलबे को हटाने का काम जारी है। उम्मीद है कि अगले चार घंटे में रेलवे इस मार्ग पर सेवाओं का परिचालन शुरू कर देगी।'

सीपीआरओ ने बताया कि सेंट्रल रेलवे की मेन लाइन, हार्बर लाइन और ट्रांस हार्बर लाइन की पर नियमित रूप से चल रही हैं।

और पढ़े- महाराष्ट्र: फड़णवीस पर 1767 करोड़ रुपये के भूमि घोटाले का आरोप 

Source : News Nation Bureau

News in Hindi mumbai Virar Gokhale bridge Mumbai bridge collapses Andheri West Dabbawala services suspended andheri east fire tenders Dabbawala Services local services disrupted between virar to andheri Andheri
      
Advertisment