महाराष्ट्र में तेंदुए का कहर, 9 महीने के बच्चे को बनाया निवाला

एक तेंदुआ घर में घुसा, बच्चे पर झपट्टा मारा और उसे उठाकर गांव के बाहर घने जंगल में ले गया

एक तेंदुआ घर में घुसा, बच्चे पर झपट्टा मारा और उसे उठाकर गांव के बाहर घने जंगल में ले गया

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
महाराष्ट्र में तेंदुए का कहर, 9 महीने के बच्चे को बनाया निवाला

प्रतीकात्मक फोटो

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में रविवार सुबह एक तेंदुए ने झपट्टा मारकर नौ महीने के एक बच्चे की जान ले ली. सिंदेवाही थाने के पुलिस अधिकारी शरद अवारे के मुताबिक, गदबोरी गांव में बच्चा स्वराज गुरनुले अपने घर में सो रहा था. यह हादसा तड़के लगभग तीन बजे हुआ. अवारे ने कहा, "एक तेंदुआ घर में घुसा, बच्चे पर झपट्टा मारा और उसे उठाकर गांव के बाहर घने जंगल में ले गया.

Advertisment

हम पीड़ित परिवार के घर से लगभग दो किलोमीटर दूर जंगल में गए, जहां हमें बच्चे के क्षत-विक्षत शव के सिर्फ कुछ टुकड़े मिले. स्वराज गुरनुले दंपति का दूसरा बच्चा था. इस किसान दंपति का पहला बच्चा तीन साल का है. इस जिले में आठ महीने के भीतर मानव बस्ती पर तेंदुए का यह तीसरा हमला था.

Source : IANS

maharashtra Accident forest Leopard 9 month baby dead
Advertisment