Maharashtra Crime News: दुकान के बाहर अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कंप, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

Maharashtra News: लातूर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक दुकान के बाहर अज्ञात शव मिला है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लिया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
latur crime news

latur crime news Photograph: (social)

Maharashtra News: महाराष्ट्र के लातूर में एक युवक का अज्ञात शव मिलने से कोहराम मच गया. पुलिस के अनुसार शुक्रवार तड़के एक शव मिलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंच गई. रिपोर्ट के मुताबिक, युवक को पत्थर से कुचलकर मारा गया है. पूरा मामला विवेकानंद चौक पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले रिंग रोड क्षेत्र का बताया जा रहा है.

Advertisment

ये है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्पेक्टर संतोष पाटिल ने बताया कि इस सनसनीखेज वारदात को आधी रात से सुबह 5 बजे के बीच अंजाम दिया गया. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सिर पर मिले गंभीर चोट के निशान

पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में सामने आया  है कि मृतक के सिर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, इससे आशंका जताई जा रही है कि किसी भारी पत्थर से हमला किया गया था. हालांकि, अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, और पुलिस उसकी पहचान स्थापित करने के लिए आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है.

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

इस हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस अलग-अलग पहलुओं पर जांच कर रही है. इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि घटना के वक्त वहां मौजूद किसी संदिग्ध व्यक्ति की पहचान हो सके. इसके अलावा, पुलिस हत्या के पीछे के हर संभावित कारण ढूढ़ने का प्रयास कर रही है. इसके लिए स्थानीय लोगों और दुकानदारों से भी पूछताछ में जुटी है, ताकि मृतक के शव का वहां मिलने के पीछे के कारण के बारे में पता चल सके.

यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: बसंत पंचमी के बाद भी उमड़ रहा श्रद्धालुओं का रेला, 40 करोड़ के पार पहुंची संख्या

यह भी पढ़ें: Kameshwar Chaupal Death: नहीं रहे श्रीराम मंदिर की नींव रखने वाले कामेश्वर चौपाल, दिल्ली में ली आखिरी सांस

 

MAHARASHTRA NEWS maharashtra Maharashtra Crime News Latur News state news state News in Hindi
      
Advertisment