महाराष्ट्र के लातूर में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ हुआ है. यहां बारशी रोड इलाके में एक स्पा सेंटर के अंदर धड़ल्ले सेक्स रैकट चलाया जा रहा था. बताया जा रहा है कि जब पुलिस छापेमारी करने अंदर पहुंची तो उनके नजारा देख होश उड़ गए. इस कार्रवाई में दो महिलाओं को मुक्त कराया जबकि एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. स्पा सेंटर को सेक्स रैकेट के लिए मुखौटे के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था.
एमआईडीसी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यहां 27 नवंबर को एक गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. सूचना की पुष्टि के लिए भेष बदलकर पुलिसकर्मी को वहां भेजा गया जिसके बाद स्पा पर छापा मारा गया.
रैकेट में संलिप्त युवक गिरफ्तार
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार इस छापेमार कार्रवाई के दौरान, पुलिस ने मौके से दो महिलाओं को बचाया. बताया जा रहा है इन महिलाओं को कथित तौर पर अवैध गतिविधियों में धकेला जा रहा था. इसके साथ ही, एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जो इस रैकेट में संलिप्त था.
पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता और अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही पूरे प्रकरण की जांच भी की जा रही है. इतना ही नहीं पुलिस यह पता लगाने के भी प्रयास कर रही है कि इस अवैध गतिविधि से और कौन-कौन जुड़े हुए हैं. इतना ही नहीं पुलिस ने लोगों से अपील भी की है कि वे ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में सूचित करें ताकि इसे वक्त रहते रोका जा सके.