Maharashtra News: महाराष्ट्र के लातूर जिले में पुलिस ने एक स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का खुलासा किया है. यह कार्रवाई शहर की एंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) की ओर से की गई, जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि चार पीड़ित महिलाओं को इस दलदल से मुक्त कराया गया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लातूर शहर के रेलवे स्टेशन के पास रिंग रोड इलाके में एक स्पा सेंटर में संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं. सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक नकली ग्राहक को वहां भेजा. जांच के बाद संदेह सही पाया गया और शुक्रवार को संबंधित स्पा सेंटर पर छापा मारा गया.
ये है पूरा मामला
छापेमारी के दौरान पुलिस को चार महिलाएं मिलीं, जिन्हें जबरन इस अवैध धंधे में धकेला गया था. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह गिरोह देश के अलग-अलग राज्यों से महिलाओं को लाकर देह व्यापार में धकेलता था. इन महिलाओं को बेहतर जीवन और नौकरी का झांसा देकर लाया जाता था, लेकिन बाद में उन्हें स्पा की आड़ में जबरन इस कारोबार में धकेल दिया जाता था.
तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है और उनकी जल्द गिरफ्तारी के प्रयास भी जारी हैं. इसके अलावा इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की पहचान करने की कोशिश भी शुरू हो चुकी है. इस मामले की तह तक जाने के लिए जांच का दायरा बढ़ाया गया है. साथ ही, रेस्क्यू की गई महिलाओं की काउंसलिंग और पुनर्वास की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है, ताकि वे एक नई और सुरक्षित जिंदगी शुरू कर सकें.