Maharashtra News: महाराष्ट्र के लातूर में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. आरोप है कि मृतक ने क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं चुकाया था जिसके बाद बैंक उसके ऊपर दबाव बना रहा था, इसी से परेशान होकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृत युवक का नाम सुशील दिलीप बोलसुरे है, जो लातूर जिले के निलंगा तहसील में आने वाले सिंदखेड गांव का रहने वाला है.
जानकारी के मुताबिक सुशील पुणे के एक होटल में वेटर के रूप में कार्यरत था. इस दौरान उसने एस.बी.आई बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 1 लाख 27000 रुपये का कर्ज लिया था. लेकिन कर्ज वापस ना लौटाने के कारण एसबीआई बैंक के कर्मचारियों की ओर से सुशील को फोन कर कर्ज लौटाने का दबाव बनाया जा रहा था.
बैंक से आते थे कॉल
सुशील को हर रोज बैंक की ओर से कॉल्स आते थे. वह उनकी वजह से काफी परेशानी झेल रहा था. सुशील द्वारा लिए हुए कर्ज की जानकारी उसके दोस्तों को भी पता चल गई थी, जिससे अपने दोस्तों के बीच हो रही बदनामी के कारण वो मानसिक दबाव में झेल रहा था.
गांव में त्यौहार मनाने आया था सुशील
इस बीच वो पुणे से लातूर अपने सिंदखेड गांव त्यौहार मनाने आया था. लेकिन गांव आने के बाद भी बैंक की ओर से लिए गए कर्ज को चुकाने को लेकर आने वाले फोन बंद नहीं हुए. यही कारण रहा कि सुशील ने परेशान होकर 6 जनवरी को एक खेत में जाकर पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
यह भी पढ़ें: यहां के कई गांवों में फैली अजीबोगरीब बीमारी! अचानक से गंजे हो रहे लोग, Video में देखें कैसे उखड़ रहे बाल
बीड में युवक ने लगाई फांसी
इधर, बीड शहर के पुलिस मुख्यालय में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि, अभी तक पुलिसकर्मी की आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. बीड शहर के पुलिस मुख्यालय में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने मुख्यालय की दीवार के पास आंवले के पेड़ से लटककर अपनी जान दे दी. यह घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है. मृतक की पहचान अनंत मारोती इंगले के रूप में हुई है. हालांकि, पुलिसकर्मी अनंत इंगले ने आत्महत्या क्यों की? यह अभी भी साफ नहीं हो सका है.