महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में हथियार जब्त, पुलिस ने 11 तलवारों की खेप पकड़ी

महाराष्ट्र में शनिवार रात को बड़ी संख्या में हथियार जब्त किए गए. नंदुरबार पुलिस ने 11 तलवार जब्त की गई और इसी के साथ 7 लोगों को गिरफ्तार किया

महाराष्ट्र में शनिवार रात को बड़ी संख्या में हथियार जब्त किए गए. नंदुरबार पुलिस ने 11 तलवार जब्त की गई और इसी के साथ 7 लोगों को गिरफ्तार किया

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
sword

महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में हथियार जब्त किया( Photo Credit : news nation)

महाराष्ट्र में शनिवार रात को बड़ी संख्या में हथियार जब्त किए गए. नंदुरबार पुलिस ने 11 तलवार जब्त की और इसी के साथ 7 लोगों को गिरफ्तार किया. ऐसा बताया जा रहा है  कि राजस्थान से ये तलवारें लाई गई हैं. पुलिस भी इस मामले में हैरान है कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में हथियार राजस्थान से महाराष्ट्र किस लिए भेजे गए. महाराष्ट्र की नंदुरबार पुलिस ने शनिवार रात 11 तलवार को जब्त किया है. ये हथियार राजस्थान से लाए गए थे. पुलिस ने मामले में सात लोगों को पकड़ा. आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई. महाराष्ट्र में तलवारें मिलने का सिलसिला काफी समय से देखा गया है. इससे पहले शिवाजी महाराज नाट्य सभागृह के नजदीक 2 लोगों को हिरासत में लिया गया था. उनके पास  से 7 तलवारें मिली थीं.

Advertisment

तीन लोगों को हिरासत में लिया गया 

इस घटना के बाद तलोदा इलाके में राममंदिर के पास से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया और 3 तलवार जब्त की गई थी. अक्कलकुआ इलाके से दो लोगों को हिरासत में लिया गया.  उनके पास से एक तलवार मिली थी. पुलिस मामले की जांच की जा रही है आखिर ये तलवार क्यों लाई गई थी और राजस्थान में कैसे लाई गई इसके पीछे क्या मंशा थी. सभी आरोपियों के ऊपर आर्म्स एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है. मामले की जांच जारी है.

HIGHLIGHTS

  • नंदुरबार पुलिस ने शनिवार रात 11 तलवार को जब्त किया है
  • ये हथियार राजस्थान से लाए गए थे
  • तलवारें मिलने का सिलसिला काफी समय से देखा गया है

Source : News Nation Bureau

maharashtra Large number of weapons police confiscated 11 swords
      
Advertisment