'लेडी सिंघम' आत्महत्या: महाराष्ट्र ने शीर्ष वन अधिकारी को निलंबित किया

वन अधिकारी दीपाली चव्हाण के आत्महत्या मामले में पूर्व अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मेलघाट टाइगर रिजर्व (एमटीआर) के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक एमएस रेड्डी को निलंबित कर दिया गया है. लेडी सिंघम की आत्महत्या के बाद राजनीति गर्मा गई.

author-image
Ravindra Singh
New Update
maharashtra

सांकेतिक चित्र( Photo Credit : फाइल)

महिला वन अधिकारी और 'लेडी सिंघम' के नाम से विख्यात दीपाली चव्हाण-मोहिते की ओर से अमरावती में अपने घर पर आत्महत्या करने के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को एक शीर्ष भारतीय वन सेवा अधिकारी को निलंबित कर दिया है. वन अधिकारी दीपाली चव्हाण के आत्महत्या मामले में पूर्व अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मेलघाट टाइगर रिजर्व (एमटीआर) के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक एमएस रेड्डी को निलंबित कर दिया गया है. लेडी सिंघम की आत्महत्या के बाद राजनीति गर्मा गई और इसी बीच महिला एवं बाल कल्याण मंत्री यशोमति ठाकुर ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को फोन किया और एक ज्ञापन सौंपकर मामले में शामिल सभी लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.

शुक्रवार को अमरावती पुलिस ने आईएफओएस अधिकारी बी. विनोद शिवकुमार को गिरफ्तार किया था. वह नागपुर से बेंगलुरू भागने की योजना बना रहा था और बाद में राज्य सरकार ने उसे निलंबित कर दिया, क्योंकि इस घटना ने सरकार और नौकरशाही हलकों में बड़े पैमाने पर खलबली मचा दी थी. रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (आरएफओ) 28 वर्षीय चव्हाण-मोहिते, जिन्होंने अपने सरकारी क्वार्टर में अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी, उन्होंने एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें लेडी सिंघम ने यौन उत्पीड़न से लेकर रेड्डी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.

रेड्डी के अलावा शिवकुमार पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं. यौन उत्पीड़न, पेशेवर यातना, वित्तीय नुकसान और मानसिक आघात जैसे आरोप लगाए गए हैं, जिसके कारण महिला अफसर को पिछले महीने गर्भपात का सामना करना पड़ा. बता दें कि दीपाली चव्हाण-मोहिते के मुखर स्वभाव की वजह से लोग उन्हें लेडी सिंघम के नाम से बुलाते थे. वह बुलेट मोटरसाइकिल चलाती थीं और कई बार पेड़ों की कटाई कर रहे तस्करों को भी उन्होंने खदेड़ा था. कुछ ही दिनों में वे इलाके में बेहद लोकप्रिय हो गईं थीं और माना जा रहा है कि इसी वजह से वे अपने उच्चाधिकारियों की नजर में खटकने लगी थीं.

Advertisment

आपको बता दें कि इसके पहले 26 मार्च को अमरावती के मेलघाट टाइगर रिजर्व (एमआरटी) में तैनात 28 वर्षीय महिला रेंज वन अधिकारी ने आत्महत्या कर ली थी. उन्होंने अपने कथित सुसाइड नोट में भारतीय वन सेवा के वरिष्ठ अधिकारी पर यौन उत्पीड़न और अत्याचार का आरोप लगाया था. अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां इसकी जानकारी दी. 28 वर्षीय आरएफओ दीपाली चव्हाण-मोहिते ने गुरुवार की देर रात अपने सर्विस रिवाल्वर से टाइगर रिजर्व के पास हरिसल गांव में अपने सरकारी क्वार्टर में खुद को गोली मार ली और मौके पर ही दम तोड़ दिया. बंदूक के साथ उनका खून से लथपथ शव बाद में रिश्तेदारों और सहयोगियों द्वारा बरामद किया गया था.

HIGHLIGHTS

  • लेडी सिंघम आत्महत्या मामले में गरमाई सियासत
  • पूर्व क्षेत्रीय निदेशक एमएस रेड्डी को निलंबित किया गया
  • लेडी सिंघम ने यौन उत्पीड़न से लेकर रेड्डी पर कई गंभीर आरोप लगाए
maharashtra Lady Singham महाराष्ट्र लेडी सिंघम Maharashtra Lady Singham forest officer accused in a suicide note Maharashtra Lady Singham death Lady Singham Suicide
      
Advertisment