Kunal Kamra तीसरी बार मुंबई पुलिस के समन पर पेश नहीं हुए, Bookmyshow ने भी लिस्ट से हटाया

कामरा ने शिवसेना में विभाजन को लेकर शिंदे का मजाक उड़ाते हुए एक वीडियो को शूट किया था. इसके बाद  शिवसेना के पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्टूडियो और उस होटल में तोड़फोड़ की थी. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
Kunal Kamra 25 March

कुणाल कामरा (Social Media)

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे पर कथित तौर पर “देशद्रोही” टिप्पणी करने को लेकर अपने खिलाफ दर्ज मामले में शनिवार को मुंबई पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए. ऐसा तीसरी बार है कि जब कामरा पुलिस के समन पर पेश नहीं हुए हैं. उन पर शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था. उन्होंने एक शो के वक्त एकनाथ शिंदे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी. वहीं Bookmyshow ने भी कुणाल कामरा को अपनी सूची से हटा दिया है. जो बताता है कि कामरा के खिलाफ दबाव बढ़ रहा है. 

Advertisment

बुकमाई शो ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को अपने प्लेटफॉर्म से बिक्री और कलाकारों की सूची से हटा दिया है. शिवसेना की ओर से यह दावा किया गया है. इस तरह का दावा पार्टी के पदाधिकारी राहुल कनाल ने  की है. इन्हें हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ के आरोप मे पकड़ा गया था. आपको बता दें कि हैबिटेट स्टूडियो में ही कुणाल कामरा के शो को शूट किया गया था.

मजाक उड़ाते हुए एक वीडियो शूट किया 

कामरा ने शिवसेना में विभाजन को लेकर शिंदे का मजाक उड़ाते हुए एक वीडियो शूट किया था. इसमें शिंदे पर उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने 23 मार्च की रात को स्टूडियो और होटल में तोड़फोड़ की.अफसरों ने बताया कि मुंबई पुलिस ने कामरा को 5 अप्रैल को पेश होने को कहा और तीसर बार उन्हें समन जारी किया है.

इस हफ्ते की शुरुआत में खार पुलिस की एक टीम ने माहिम में उनके आवास का दौरा किया था. इस दौरान वह दूसरे समन पर मौजूद नहीं हुए थे. बुधवार को शिवसेना ने मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) को एक ​लिखित शिकायत सौंपी, इसमें कुणाल कामरा की ओर से अपने वीडियो के माध्यम से विभिन्न देशों से कथित रूप से मिले  धन की जांच की मांग की गई. 

कामरा के खिलाफ तीन अलग-अलग केस दर्ज किए

ईओडब्ल्यू का हवाला देते हुए, शिकायतकर्ता ने एजेंसी से कामरा की सामग्री से जुड़े वित्तीय लेन-देन की जांच करने का आग्रह किया है. इस दौरान उन्होंने अपने स्टैंड-अप वीडियो "नया भारत" में एकनाथ शिंदे के खिलाफ टिप्पणी की थी. इससे उनकी आय के स्रोतों पर चिंता व्यक्त की थी. शिंदे के बारे में उनकी टिप्पणी के बाद खार पुलिस स्टेशन में कामरा के खिलाफ तीन अलग-अलग केस दर्ज किए गए. मुंबई पुलिस के अनुसार, जलगांव के मेयर ने एक शिकायत दर्ज कराई. वहीं एक होटल व्यवसायी और नासिक के एक व्यवसायी ने अन्य दो शिकायत दर्ज कराईं.

कामरा ने बुधवार को अपने शो में शामिल होने वाले लोगों से माफी मांगी. मुंबई पुलिस ने कथित तौर पर उनमें से कुछ को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था. उन्होंने कहा,"मेरे शो में शामिल होने से आपको जो असुविधा हुई है. इससे मुझे गहरा खेद है. कृपया मुझे ईमेल करें ताकि मैं भारत में आपकी अगली छुट्टी कहीं भी तय कर सकूं, जहां आप जाना चाहें." 

kunal kamra joke on shinde kunal kamra eknath shinde Kunal Kamrara Kunal Kamra
      
Advertisment