महाराष्ट्र के ये नेता हैं करोड़पति, कोई 125 करोड़ का मालिक तो किसी के पास 50 करोड़ की संपत्ति

Maharastra Leader Assets: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कई नई नाम राजनीति पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. इसमें राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे का भी नाम शामिल है. आइए जानते हैं कौन से नेता कितने अमीर हैं.

Maharastra Leader Assets: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कई नई नाम राजनीति पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. इसमें राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे का भी नाम शामिल है. आइए जानते हैं कौन से नेता कितने अमीर हैं.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
amit thackrey yugendra pawar

महाराष्ट्र के ये नेता हैं करोड़पति

Maharastra Leader Assets: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो चुकी है. इस चुनाव में कई नई उम्मीदवार अपने सियासी पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. इस लिस्ट में मनसे के अध्यक्ष राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे का भी नाम शामिल है. अमित ठाकरे मध्य मुंबई की माहिम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. 

अमित ठाकरे की राजनीति में एंट्री

Advertisment

वहीं, उनके सामने चुनावी मैदान में शिवसेना (यूबीटी) के महेश सावंत और शिवसेना (शिंदे) के सदा सरवणकर हैं. मौजूदा समय में सदा सरवणकर इस सीट से विधायक हैं. उम्मीद जताई जा रही थी कि उद्धव ठाकरे की पार्टी इस सीट से अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी. बावजूद इसके उन्होंने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है.

यह भी पढ़ें- नामांकन की आखिरी तारीख आज, अब तक महायुति और MVA ने नहीं किया प्रत्याशियों का ऐलान

उद्धव ठाकरे ने भतीजे के खिलाफ उतारा उम्मीदवार

दरअसल, पिछले विधानसभा चुनाव में राज ठाकरे ने भतीजे आदित्य ठाकरे के खिलाफ वर्ली सीट से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था और तमाम मतभेदों के बाद भी उन्होंने अपने भतीजे का समर्थन किया था. अमित ठाकरे अपनी जिंदगी की नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं.

ठाकरे के पास कुल 15.6 करोड़ की संपत्ति

वहीं, उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 15.6 करोड़ रुपये घोषित की है, जिसमें से 5.94 करोड़ रुपये फीक्स डिपोजिट दिखाया गया है. इस चुनाव में दूसरे जिस नाम की काफी चर्चा हो रही है, वह है शरद पवार के पोते युगेंद्र पवार की. युगेंद्र पवार को बारामती विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. इस सीट पर उनका मुकाबला चाचा अजित पवार से होगा.

युगेंद्र पवार 50 करोड़ के मालिक

बारामती पर एक बार फिर से चाचा-भतीजे के बीच चुनावी लड़ाई देखी जाएगी.  युगेंद्र की बात करें तो उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 50 करोड़ रुपये घोषित की है.

अजित पवार ने घोषित की 125 करोड़ की संपत्ति

इनके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपनी संपत्ति 38 करोड़ रुपये बताई है. 2019 में उन्होंने कुल संपत्ति 13 करोड़ रुपये घोषित की थी. वहीं, अजित पवार ने अपनी कुल संपत्ति 125 करोड़ रुपये बताई है. अजित पवार की संपत्ति में 49 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होना है और तीन दिन बाद ही रिजल्ट घोषित किए जाएंगे. प्रदेश में कुल 288 सीटें हैं. 

MAHARASHTRA NEWS Maharashtra Elections Maharashtra Assembly Election 2024 Maharashtra Assembly Maharashtra richest politician Maharashtra Elections 2024
Advertisment