कश्मीरी छात्रों ने महाराष्ट्र में बाढ़ पीड़ितों की सहायता की, ग्रामीणों ने की सराहना

यूनुस भट्ट के नेतृत्व में कश्मीरी युवाओं की टीम ने कोल्हापुर के सबसे बुरी तरह से प्रभावित बुबनाल गांव की यात्रा की

author-image
Sushil Kumar
New Update
कश्मीरी छात्रों ने महाराष्ट्र में बाढ़ पीड़ितों की सहायता की, ग्रामीणों ने की सराहना

Kashmiri students help flood victims in Maharashtra villagers applaud

घर से दूर आर्थिक तंगी का सामना करने वाले कश्मीर के सौ छात्रों ने इस साल ईद का त्योहार नहीं मनाने और अपनी बचत का पैसा दक्षिण-पश्चिम महाराष्ट्र के जिलों के बाढ़ पीड़ितों की सहायता में लगाने का फैसला किया. इस कार्य के लिए वे स्थानीय ग्रामीणों की सराहना हासिल कर रहे हैं. 'सरहद' के अध्यक्ष संजय नाहर ने कहा कि गैर सरकारी संगठनों 'सरहद' और 'गदजुन्जर मावले' के जरिए जाहिद भट्ट, फिरदौस मीर और यूनुस भट्ट के नेतृत्व में कश्मीरी युवाओं की टीम ने कोल्हापुर के सबसे बुरी तरह से प्रभावित बुबनाल गांव की यात्रा की.

Advertisment

नाहर ने आईएएनएस से कहा, "छात्रों ने महसूस किया कि प्राकृतिक आपदा से बड़े पैमाने पर हुए नुकसान को देखते हुए उन्हें इस बार ईद का त्योहार नहीं मनाना चाहिए और इसके बजाय बचत के पैसे से बाढ़ पीड़ितों की सहायता करनी चाहिए. यह एक सच्चा सराहनीय कदम है. बीते सप्ताह उन्होंने ट्रक से कपड़ों, खाद्य सामग्री और घेरलू इस्तेमाल का सामना बुबनाल के 100 परिवारों को दान में दिया.

Source : आईएनएस

maharashtra flood kashmiri students yunus bhatt economy flood
      
Advertisment