'हनीमून मनाना है तो कश्मीर नहीं मक्का जाओ...' ससुर के फरमान को ठुकराया तो तेजाब से दामाद को नहला डाला

Kalyan News: महाराष्ट्र के कल्याण से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे. यहां एक युवक को उसका ससुर तेजाब से झुलसा देता है. बताया जा रहा है कि आरोपी का फरमान था कि उसकी बेटी और दामाद दोनों मक्का मदीना में अपना हनीमून एंजॉय करें.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Kalyan Acid attack

Kalyan Acid attack Photograph: (social)

 Kalyan Acid Attack: महाराष्ट्र के कल्याण से एक डरा देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक ससुर ने अपने ही दामाद को तेजाब से झुलसा डाला. वारदात के पीछे की वजह उससे भी ज्यादा चौंका देने वाली है. बताया जा रहा है कि हाल ही में आरोपी ने अपनी बेटी की शादी करवाई थी और हनीमून को लेकर विवाद खड़ा हो गया था. फिलहाल, इस हमले में दामाद गंभीर रूप से घायल है, जिसे कल्याण के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जबकि ससुर फरार चल रहा है. इस मामले की बाजारपेठ पुलिस में केस दर्ज हो चुका है. 

Advertisment

कश्मीर नहीं मक्का में मनाओ हनीमून

मिली जानकारी के अनुसार, ईबाद फाल्के अपने परिवार के साथ कल्याण पश्चिम इलाके में रहते हैं. एक महीने पहले ईबाद की शादी उसी इलाके में रहने वाले जकी खोटाल की बेटी से हुई थी. शादी के बाद ईबाद हनीमून के लिए कश्मीर जाना चाहता था और इसकी तैयारी भी कर ली थी. लेकिन ससुर जकी खोटाल ने दामाद से कहा कि तुम्हें कश्मीर नहीं बल्कि नमाज के लिए मक्का मदीना जाना चाहिए.

तेजाब से दामाद को नहलाया 

इसी बात को लेकर पिछले कुछ दिनों से ससुर जकी और दामाद ईबाद के बीच भी विवाद चल रहा था. जकी को इस बात से नाराजगी थी कि उसका दामाद उसकी बात नहीं सुन रहा. इसी विवाद को लेकर बीती रात करीब 8 बजे कल्याण के लालचौकी क्षेत्र से ईबाद अपने घर की ओर जा रहा था. इसी दौरान जकी एक रिक्शे से ईबाद के पास आया और गुस्से में उसने तेजाब से उसपर हमला कर दिया. इस हमले में ईबाद गंभीर रूप से घायल हो गया. 

इसके बाद उसे आनन-फानन में कल्याण के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. इधर, वारदात को अंजाम देकर आरोपी ससुर जकी खोटाल घबरा गया और वह फरार हो गया है. फिलहाल, इस मामले में बाजारपेठ पुलिस केस दर्ज कर ससुर की तलाश में जुट गई है.

 

Mahrashtra Kalyan News Maharashtra Crime News Acid Attack in Maharashtra MAHARASHTRA NEWS Acid Attack acid attack case Crime news acid attack cases
      
Advertisment