Jalgaon Nagar Nigam Elections: जलगांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जीत, नाच-गाकर मनाया जश्न

Jalgaon Nagar Nigam Elections: जलगांव नगर निगम चुनाव में एक ही परिवार के तीन लोगों ने जीत दर्ज की है. उन्होंने नाच-गाकर जीत का जश्न मनाया. तीनों सदस्यों ने महायुति के टिकट पर चुनावी मैदान में फतह हासिल की है.

Jalgaon Nagar Nigam Elections: जलगांव नगर निगम चुनाव में एक ही परिवार के तीन लोगों ने जीत दर्ज की है. उन्होंने नाच-गाकर जीत का जश्न मनाया. तीनों सदस्यों ने महायुति के टिकट पर चुनावी मैदान में फतह हासिल की है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Jalgaon Nagar Nigam Elections results Lalit Kolhe Sindhutai Kolhe and Piyush Lalit Kolhe

Jalgaon Nagar Nigam Elections: महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों के चुनावों की गिनती जारी है. भाजपा गठबंधन विधानसभा चुनाव की तरह ही हर एक निगम पर लीड कर रही है. चुनाव परिणाम भी सामने आने लगे हैं. इस बीच जलगांव से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जलगांव नगरनिगम के एक ही परिवार के तीन लोगों ने जीत हासिल कर ली है. परिवार ने ढोल-ताशों पर नाच-गाकर जीत का जश्न मनाया. 

Advertisment

जलगांव के कोल्हे परिवार के ललित कोल्हे, सिंधुताई कोल्हे और पीयूष ललित कोल्हे ने निगम चुनावों में जीत हासिल की है. खास बात है कि ललित कोल्हे ने जेल से चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल कर ली. तीनों सदस्यों ने महायुति के टिकट से जीत हासिल की है. 

क्या बोलीं ललित कोल्हे की पत्नी

ललित कोल्हे की पत्नी सरिता कोल्हे ने जीत पर कहा कि मेरे पिता जेल में हैं. उन पर गलत आरोप लगाए गए थे. आज हमारे वोटरों ने जेल के दरवाजे तोड़ दिए. उन्होंने वोटों के रूप में हमें अपना आशीर्वाद दिया है. उन्होंने कहा कि मेरे बेटे, पति और सास ने चुनाव जीत लिया है. आप देख सकते हैं कि मैंने चप्पल नहीं पहनी है. जब से ललित को गिरफ्तार किया गया है, तब से मैंने चप्पलें नहीं पहनी. मैंने कहा था कि जब वे वापस आएंगे तो ही मैं चप्पल पहनूंगी. 

किस सीट से कौन जीता

  1. ललित कोल्हे- वार्ड 11
  2. सिंधुताई कोल्हे- वार्ड 11
  3. पीयूष ललित कोल्हे- वार्ड 4

Advertisment