Mahrashtra News: महाराष्ट्र के पुणे से एक दुखद घटना सामने आई है. यहां उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ में शामिल होने निकला एक कार सवार परिवार रास्ते में ही भीषण हादसे का शिकार हो गया. ये दुर्घटना मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित बरगी थाना क्षेत्र के कालादेही गांव में घटी है.
हादसे में 3 की मौत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस सड़क हादसे में पति-पत्नी समेत एक अन्य युवक की मौत हो गई. वहीं एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल युवक को जबलपुर के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. वहीं सूचना पर पहुंची बरगी पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया है और शिनाख्त करके परिजनों को सूचित कर दिया है.
ये है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला 24 जनवरी शाम करीब साढ़े चार बजे का है, जहां महाराष्ट्र के पुणे से एक इनोवा क्रिस्टा (MH 14 KF 5200) गाड़ी में सवार होकर पटेल परिवार प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने जा रहा था. जैसे ही कार बरगी थाना क्षेत्र के कालादेही स्थित पुलिया के पास पहुंची, अचानक अनियंत्रित हो गई और पुलिया से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सड़क किनारे पलट गई. कार के अंदर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कार में सवार मृतकों में नीरू पटेल (48 वर्ष), विनोद पटेल (50 वर्ष) और शिल्पा पटेल (47 वर्ष) शामिल हैं, जबकि नरेश पटेल (50 वर्ष) की हालत गंभीर है.
हॉस्पीटल में चल रहा इलाज
पुलिस का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई. थाना प्रभारी कमलेश चौरिया और नगर पुलिस अधीक्षक सुनील नेमा के नेतृत्व में आपातकालीन सेवाएं शुरू की गईं. पुलिस ने क्रेन और एंबुलेंस की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला और उन्हें तत्काल उपचार के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज और जामदार अस्पताल भेजा. मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर डॉक्टरों ने नीरू पटेल, विनोद पटेल और शिल्पा पटेल को मृत घोषित कर दिया. घायल नरेश पटेल का इलाज करवाया जा रहा है.
रफ्तार बनी कहर
फिलहाल, तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को भी सूचना भेज दी गई है. पुलिस यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि आखिर दुर्घटना किस वजह से हुई थी. प्रारंभिक जांच में मालूम चला कि है कि तेज रफ्तार के कहर की वजह से कार अनियंत्रित हुई और ये दुखद हादसा हो गया. इस दर्दनाक घटना से परिवार के सदस्य न केवल शोक में डूब गए हैं, बल्कि पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.
यह भी पढ़ें: Nitish Kumar: नीतीश कुमार की बिगड़ी तबीयत, राजभवन में आयोजित गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में भी नहीं हो पाए शामिल