महाराष्ट्र: बीएमसी ठेकेदारों के 37 ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा

महाराष्ट्र में गुरुवार को आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है.

महाराष्ट्र में गुरुवार को आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
BMC

बृहन्मुंबई महानगर पालिका( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

महाराष्ट्र में गुरुवार को आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. आयकर विभाग ने बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के ठेकेदारों के 37 ठिकानों पर छापेमारी की है. आयकर विभाग ने इंटेलिजेंस से मिली जानकारी के बाद ये कार्रवाई की है.

Advertisment

बता दें कि आयकर को बीएमसी (बृहन्मुंबई महानगर पालिका) के लिए काम करने वाली सरकारी परियोजनाओं से भारी-भरकम रकम की वसूली की जानकारी मिली थी. इसके बाद इनकम टैक्स ने छापेमारी की. मुंबई और महाराष्ट्र में एंट्री ऑपरेटरों के यहां भी छापे मारे गए. जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग को 735 करोड़ रुपये की फर्जी एंट्री और फर्जी खर्च के सबूत मिले हैं.

यह छापेमारी वर्तमान संदर्भ में बेहद महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि बीएमसी पर शिवसेना का कब्जा है और महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर मचे घमासान के बीच शिवसेना ने भारतीय जनता पार्टी से नाता तोड़ लिया है.

227 सदस्यीय सदन में शिवसेना के कुल 94 कॉरपोरेटर्स हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 82 कॉरपोरेटर्स हैं. महाराष्ट्र में गुरुवार को शिवसेना नेता संजय राउत ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से कहा कि हमें डराने की कोशिश ना करें.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

mumbai BMC IT Raid CBDT
Advertisment